एक तरफ जहां कोहरे का कहर बदस्तूर जारी है, वहीं दूसरी तरफ कोहरे की वजह से ट्रेनों की देर से चलने का सिलसिला भी जारी है. आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 08 घंटे से 14 घंटे की देरी से चल रही है. एक तरफ कड़ाके की ठंड और ऊपर से ट्रेनों की देर से चलने के कारण रेल यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 6:30 घंटे की देरी से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर दो पर नई दिल्ली हावड़ा राजधानी अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से चलकर यहां पहुंची.
घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है. नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी 6:30 घंटे की देरी से चल रही है. वही नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से चल रही है. यही हाल मगध एक्सप्रेस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल और अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है. एक तरफ घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं इस कारण ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों के लिए मुश्किल का सबब बनते जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Wheat Crop: गेहूं की फसल के लिए वरदान है ठंड, पैदावार बढ़ाने में करती है मदद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे रजत केसरी नाम के यात्री ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस से उनको जाना है. उनकी ट्रेन सुबह 3:45 की थी, लेकिन ट्रेन तकरीबन 6 घंटे लेट हो गई है. उनको इस ट्रेन से जसीडीह 12:00 बजे पहुंचना था, लेकिन पहुंचने का टाइमिंग अभी 6:00 बजे शाम का दिख रहा है. इसके अलावा शालिनी नाम की एक अन्य यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन काफी लेट हो गई है, जिसकी वजह से बच्चों के साथ वो यहां परेशान हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन को लेट नहीं होना चाहिए, इससे आगे का भी शेड्यूल डिस्टर्ब हो जाता है. उन्होंने बताया कि ट्रेन अभी तक 6 घंटे लेट हो चुकी है देखते हैं कब तक आती है.
वहीं पटना राजधानी से सफर कर नई दिल्ली से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे अरविंद कुमार नाम ने बताया कि पटना राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 1 घंटे की देरी से खुली थी, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आते-आते 6 घंटे लेट हो गई. इसकी वजह से उनकी लोकल ट्रेन छूट गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today