RAEO Exam 2023 : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृष‍ि विस्तार अधिकारी की प्रवेश परीक्षा होगी 4 फरवरी को

RAEO Exam 2023 : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृष‍ि विस्तार अधिकारी की प्रवेश परीक्षा होगी 4 फरवरी को

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO23) के पद पर होने वाली भर्ती की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस पद पर 305 रिक्तियों के लिए आगामी 04 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र को अभ्यर्थी Online Download कर सकेंगे.

Advertisement
RAEO Exam 2023 : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृष‍ि विस्तार अधिकारी की प्रवेश परीक्षा होगी 4 फरवरी कोछत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृष‍ि विस्तार अधिकारी की प्रवेश परीक्षा होगी

छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विभाग की ओर से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को सौंपी गई है. व्यापम द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के Admit Card जारी कर दिए गए हैं. इन्हें छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी  को प्रवेश पत्र पाने में दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने कृष‍ि विभाग सहित अन्य माध्यमों की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराई है. इतना ही नहीं सरकार की ओर से प्रत्येक अभ्यर्थी को उसके माेबाइल फोन पर एक लिंक भेजा जा रहा है. इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

कृष‍ि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) का आयोजन आगामी 04 फरवरी को किया जा रहा है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. अभी आवेदकों के प्रवेश पत्र को व्यापम द्वारा 29 जनवरी को ही Online Upload कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें, Modi's guarantee : छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बीनने वालों का मेहनताना बढ़ा, महतारी वंदन योजना भी लागू हुई

फोन पर भी मिलेगा लिंक

अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से URL भी भेजा जाएगा. अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक करके अपने मोबाइल पर सीधे एडमिट कार्ड प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की प्रति के साथ ही प्रत्येक परीक्षा पाली के दौरान परीक्षा केन्द्र में जमा की जाने वाली ‘व्यापम की प्रति’ का भी प्रि‍ंंटआउट लेना होगा. अतः अभ्यर्थी को संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेना होगा.

ये भी पढ़ें, Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ में पहली बार इतवार को भी होगी धान की सरकारी खरीद, 4 दिन बढ़ी खरीद की मियाद

परीक्षा के दिन 4 फरवरी को प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में यदि कोई परेशानी होती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अन्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं.

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल ID Proof साथ लाना होगा. इसमें मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) शामिल है. मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

POST A COMMENT