देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश होने के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है. वहीं, खराब हुई फसल का खामियाजा अब आम जनता पर पड़ रहा है. शहरों में टमाटर 200 रुपये किलो से लेकर 250 रुपये किलो तक बिक रहा है. टमाटर की कीमतों में उछाल के बीच पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में इसका इस्तेमाल बंद करने को कहा है. दरअसल, राज्यपाल ने गुरुवार को बढ़ती खाद्य कीमतों से परेशान हो रहे नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए राजभवन में इसकी खपत को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश जारी किया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से, पंजाब और चंडीगढ़ के लोग टमाटर की कीमत में बढ़ोत्तरी से जूझ रहे हैं. जो राज्य भर के कई घरों में मुख्य भोजन है.
राजभवन द्वारा टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सप्लाई चेन में गड़बड़ी, जलवायु परिस्थितियों और बाजार में रुकावट सहित विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं बयान में कहा गया है कि इस स्थिति में आम नागरिकों पर पड़ने वाले बोझ को समझते हुए राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जनता को होने वाली कठिनाइयों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें- दक्षिण के शहरों में घट सकते हैं टमाटर के भाव, मंडियों में आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट.
गवर्नर ने कहा, “किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है. मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में टमाटर के दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे और टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी को कम करने में मदद करेंगे.”
मॉनसून सीजन में टमाटर के अलावा कई अन्य सब्जियों के कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस समय दिल्ली के थोक बाजार में बढ़िया टमाटर 150 रुपये किलो तो खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. दिल्ली एनसीआर के कुछ पॉश इलाकों में तो इसे बेहतर तरीके से पैक करके 250 रुपये किलो भी बेचे जा रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगस्त के पहले पखवाड़े के बाद आम लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिलने के आसार हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today