अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद पीएम मोदी ने देश को एक नई योजना का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) के नाम से लॉन्च किए गए इस योजना से स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में देश में एक नई क्रांति आएगी. इतना ही नहीं, इस योजना से देश की आम जनता खास कर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए केंद्र सरकार ने देश के करोड़ से ज्यादा घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके जरिए बिजली की खपत को कम किया जा सकेगा. साथ ही मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को बिजली बिल में होने वाले खर्चों से राहत मिलेगी.
इस योजना को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा'.
ये भी पढ़ेंः 'किसान तक' का किसान कारवां पहुंचा सीतापुर, विशेषज्ञों ने बताया ऑर्गेनिक खेती का फायदा
अब इस योजना की शुरुआत हो रही तो ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि स्वच्छ ऊर्जा को लेकर शुरू की गई योजना का लाभ किन्हें और कैसे मिलेगा. पीएम मोदी के इस पोस्ट के अनुसार यह उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा क्योंकि अभी भी यह वर्ग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बिजली बिल के तौर पर प्रत्येक महीने खर्च करता है. दूसरी ओर बिजली बिल देश का एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हर चुनाव के दौरान राजनीति होती है. हर बार लोगों को बिजली बिल माफ करने या कम करने का आश्वासन दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Food Inflation: आने वाले दिनों में मूंगफली हो सकती है महंगी, इस वजह से कीमतों में होगी बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए जाएंगे ताकि बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके. हालांकि इस योजना के तहत शुरुआत कहां से होगी यह जानकारी आना अभी बाकी है. गौरलतब है कि इससे पहले देश में स्वच्छ ऊर्जा के तौर पर सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत सरकारी संस्थानों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए गए हैं. साथ ही किसानों को भी सौर उर्जा संचालित मोटर पंप दिए जा रहे हैं ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today