किसानों की आय दोगुनी करना और उन्हें खेती करने में आने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है. सरकार इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इसके तहत केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. 2018 में शुरु किए गए योजना का लाभ फिलहाल देश के करोड़ों किसान ले रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसान को एक साल में छह हजार रुपये की राशि दी जाती है जो सीधे उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. यह राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किस्त की राशि मिल चुकी है. अब कसानों को 15 किस्त की राशि मिलने का इंतजार है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिसट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना पड़ता है. जिसमें किसानों को अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक से जुड़ी जानकारी भरनी पड़ती है. फिर ई केवाईसी कराना पड़ता है. इसके बाद लाभुकों की सूची में उन किसानों का नाम आ जाता है. तो अगर आपने भी इस योजना के लिए अपना रजिट्रेशन कराया है तो आपको भी बेनिफिशरी लिस्ट मे अपना नाम चेक करना चाहिए. तो आइए जानते हैं इन आसान स्टेप्स में लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका
ये भी पढ़ेंः Haryana News: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बेहद आसान स्टेप्स में समझें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today