उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ का आतंक लगातार जारी है. दरअसल पीलीभीत में पिछले पांच दिनों में बाघ में दूसरे किसान को अपना निवाला बना लिया है. पूरनपुर तहसील के चतीपुर गांव के किसान रामप्रसाद अपने गन्ने के खेत में पानी लगा रहे थे तभी बाघ ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने देर रात तक हंगामा किया,और शव को पुलिस के हवाले नहीं किया. गांव वालों की शिकायत है कि बीते 5 दिन में ये दूसरी घटना है जब बाघ ने किसान को अपना निवाला बनाया है. वहीं, बाघ लगातार बीते 3 महीने से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा है. ऐसे में किसान वन विभाग अधिकारियों के प्रति नाराज हैं.
किसान राम प्रसाद उर्फ प्रसादी की उम्र 45 साल थी, जिन्हें खेत में पानी लगाते समय बाघ ने हमला कर दबोच लिया. इस दौरान कुछ दूरी पर मौजूद बेटे ,भतीजे और ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ पीछे हट गया. लेकिन तब तक रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी,मौके पर परिवार के लोगों को सिर्फ खून से लथपथ शव मिला. घटना रविवार शाम करीब 4 बजे गांव चतीपुर और मैलानी जंगल के बीच की है.
ये भी पढ़ें;- बाघ के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, लाचारी में देखते रह गए बेटा और भतीजा
राम प्रसाद अपने गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में पानी लगा रहे थे,आस पास उसके परिवार और दूसरे किसान भी मौजूद थे, उसी समय वहां अचानक बाघ आ गया और राम प्रसाद को दबोच कर ले गया. इस दौरान लोगों ने शोर मचाया. तब बाघ ने राम प्रसाद को छोड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद फिर बाघ ने राम प्रसाद पर हमला कर के भाग गया, जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक राम प्रसाद की मौत हो गई थी.
वहीं, 4 बजे की घटना के कई घंटो बाद तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही आया, जिसे लेकर गांव वालों ने देर रात हंगामा काटा. देर रात SDM अजित प्रताप सिंह ने बताया कि वो मौके मौजूद रहे लेकिन शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका. वहीं, मृतक रामप्रसाद के बेटे ने बताया कि पिताजी खेत में पानी लगा रहे थे उसी समय बाघ ने हमला कर दिया.
आप को बता दें कि इस क्षेत्र में 5 दिन के अंदर बाघ के हमले से दूसरे किसान की मौत हुई है. इससे पहले नजीरगंज गांव के रहने वाले 49 साल के हंसराम को बीते मंगलवार की देर रात बाघ ने अपना शिकार बनाया था. मृतक के भतीजे लालराम और बेटे राज कुमार ने बताया कि मृतक हंसराम और वो दोनों मंगलवार की देर रात खेत में पानी लगा रहे थे. लेकिन थोड़ी देर बाद वो दोनों पाइप रखने घर आ गए, लेकिन जब वापस गए तो हंसराम वहां नहीं थे. आवाज लगाने के बाद आसपास से और लोग भी आ गए. फिर तलाश के दौरान देखा कि कुछ दूर पर बाघ हंसराम को खा रहा था.
इसके अलावा बिजनौर के गांव सबलपुर तेली में खेत पर चारा लेने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला. आदमखोर गुलदार हमला करने के बाद महिला का पूरा चेहरा और कंधे का एक हिस्सा भी खा गया, इस घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों और किसानों में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today