ओडिशा के इन जिलों में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान, अब तक नहीं शुरू हुई है खेती

ओडिशा के इन जिलों में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान, अब तक नहीं शुरू हुई है खेती

गर्मी के कारण खेत, कुएं और तालाब सूख चुके हैं. इसलिए किसान खेती कर पाने में फिलहाल असमर्थ हैं. पिछले साल इस अवधि के दौरान जिले के किसानों ने खेती बाड़ी का लगभग 25-30 फीसदी काम पूरा कर लिया था. जबकि इस साल किसानों ने खेत भी तैयार नहीं किया है.

Advertisement
ओडिशा के इन जिलों में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान, अब तक नहीं शुरू हुई है खेतीओडिशा के किसान (सांकेतिक तस्वीर)

देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. मॉनसून के प्रवेश के साथ ही किसान खरीफ फसलों की खेती की तैयारी में जुट गए हैं. ओडिशा में भी तटीय जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. यहां के कई जिले ऐसे हैं जहां पर हुई कम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. किसान बारिश की कमी के कारण खेती का काम शुरू नहीं कर पाए हैं. किसान धान की रोपाई के लिए अभी तक खेती की तैयारी भी नहीं कर पाए हैं क्योंकि यहां पर मॉनसून का आगमन देरी से हो रहा है. ओडिशा के मयूभंज, बालासोर और नबरंगपुर जिले के किसानों का यही हाल है 

'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों का कहना है कि वे जिले में लगातार पड़ रही गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के कारण खेत, कुएं और तालाब सूख चुके हैं. इसलिए वे खेती कर पाने में फिलहाल असमर्थ हैं. पिछले साल इस अवधि के दौरान जिले के किसानों ने खेती बाड़ी का लगभग 25-30 फीसदी काम पूरा कर लिया था. जबकि इस साल किसानों ने खेत भी तैयार नहीं किया है. मयूरभंज जिले के श्यामाखुंटा ब्लॉक के जामबनी के किसान घनश्याम टुडू ने बताया कि उनके इलाके में खरीफ सीजन के लिए कृषि काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. हालांकि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और एलएएमपी किसानों को बीज खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, लेकिन किसान डरे हुए हैं. उन्होंने अभी तक बीज बोने के लिए अपने खेतों को तैयार नहीं किया है. 

ये भी पढ़ेंः किसान-Tech: पशुओं को पूरे साल मिलेगा हरा चारा, लाखों कमाने का साधन है साइलेज पैकिंग मशीन

सूख चुकी है नदियां

वहीं इन स्थानों पर पड़ रही भीषण गर्मी और बारिश की कमी के कारण सुनो, काला, जम्भीरा, बुधबलंगा, पश्चिम और पूर्वी देव, सान और बाड़ा जैसी नदियां सूख गई हैं. इस वजह से किसानों को खेत भी तैयार करने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और वे खेती शुरू नहीं कर पा रहे हैं. सिंदुरगौरा के किसान गौरा सिंह ने कहा कि हम खेती शुरू करने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मयूरभंज के मुख्य जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थ कुमार बेहुरा ने बताया कि जिले में कम बारिश के कारण खेती-किसानी प्रभावित हुई है. 

ये भी पढ़ेंः चंदन की खेती से होगी लाखों की कमाई, नर्सरी में पौध तैयार करने से लेकर बिक्री तक जानिए सबकुछ!

नहीं शुरू हुई है खेती

इधर नबरगंपुर जिले का भी यही हाल है. यहां पर अधिकांश आदिवासी समुदाय की आबादी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है. लेकिन अब तक हुई कम बारिश के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण अधिकांश किसान खेती के लिए बारिश के पानी पर ही निर्भर हैं. लगातार बारिश में हो रही देरी और अनियमितता के कारण किसानों को परेशानी हो रही है और कृषि उपज में भी कमी आ रही है. यही कारण है कि मौजूदा खरीफ सीजन में खेती की तैयारी के बाद भी बारिश की कमी के कारण किसान धान और मक्के की बुवाई नहीं कर पाए हैं. 

 

POST A COMMENT