संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नोएडा के किसान आज यानी 2 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, दिल्ली कूच के ऐलान के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. किसानों के कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन चैकिंग चलाया जाएगा, ऐसे में नोएडा-दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर आज ट्रैफिक बढ़ सकता है यही कारण है कि ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों का डायवर्जन किया है.दिल्ली और नोएडा में डायवर्जन की वजह से दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर और DND फ्लाईओवर पर भयंकर जाम लगा हुआ है.
नोएडा-दिल्ली आने और जाने वाले लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैट्रों प्रयोग करने लिए भी कहा है. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
1- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा.
2- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा.
3- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
4- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
5- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.
6- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
7- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
8- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
9- वहीं ट्रैफिक असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today