देहरादून नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया हंगामा, यूपी पुलिस ने नोएडा आने से रोका

देहरादून नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया हंगामा, यूपी पुलिस ने नोएडा आने से रोका

कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत हुई थी, जिसका नेतृत्व बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया था. इस पंचायत में नरेश टिकैत ने ऐलान किया था कि आज यानी बुधवार को पांच मंडलों के पदाधिकारी गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करेंगे.

Advertisement
देहरादून नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया हंगामा, यूपी पुलिस ने नोएडा आने से रोकाकिसानों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मुजफ्फरनगर से भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी तादाद में किसान गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेला चेक पोस्ट पर आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गौतम बुद्ध नगर जा रहे बीकेयू कार्यकर्ताओं और किसानों को जबरन रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक ओर लंबा जाम लग गया.

BKU का नोएडा कूच करने का ऐलान

दरअसल, आपको बता दें कि कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत हुई थी, जिसका नेतृत्व बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया था. इस पंचायत में नरेश टिकैत ने ऐलान किया था कि आज यानी बुधवार को पांच मंडलों के पदाधिकारी गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करेंगे.जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो पदाधिकारी के साथ किसानों ने जब गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करना चाहा, तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की जिसके चलते हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें:- नोएडा में प्रदर्शन स्‍थल से किसानों को हटाने और गिरफ्तारी पर भड़का SKM, यूपी सरकार पर लगाए ये आरोप 

पीछे नहीं हटेंगे किसान- धीरज लाटियान

दिल्ली जा रहे बीकेयू के कार्यकर्ताओं की जानकारी देते हुए धीरज लाटियान, प्रदेश महासचिव, भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा. यह सरकार चाह रही है कि किसानों को दबा दिया जाएगा, गिरफ्तारी करके हटा दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होगा. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की सन 1987- 88 और 89 में गिरफ्तारी हुई थी. सैकड़ों किसानों की गिरफ्तारी हुई थी. अब एक लाख किसान गिरफ्तारी देगा.

"हर थाने में गिरफ्तारी देंगे किसान"

धीरज लाटियान ने कहा कि हर थाने में गिरफ्तारी देंगे. जब तक की किसानों की सब मांग नहीं मान ली जाएगी. कृषि बिल पर सरकार जब तक संज्ञान नहीं लेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा और गिरफ्तारियां होंगी. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा सरकार से बिल्कुल नहीं दबेगें. बिल्कुल भी चाहे परिणाम जो हो. उन्होंने कहा कि जेल भरो आंदोलन चलेंगे. अब जेल में देखेंगे कितनी जगह है. किसान जेल में होंगे सब गिरफ्तारियां देंगे. उन्होंने कहा जब चाहे पुलिस गिरफ्तारी ले बिल्कुल खुला मोर्चा है.

मीडिया को बाईट देने से बचते दिखे SDM

वहीं, इस घटना के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी मीडिया के कैमरे से बचती हुई नजर आईं. एसडीएम खतौली ने कैमरे पर कहा कि नहीं-नहीं इसमें बाईट नहीं देंगे, सर देंगे सर से बात कीजिए हम नहीं देंगे.

POST A COMMENT