LPG Price: नए साल में महंगाई से मिलेगी राहत, जानिए कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Price: नए साल में महंगाई से मिलेगी राहत, जानिए कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कमर्शियल एलपीदी के दामों में 39.50 पैसे प्रति सिलेंडर की कमी की है. इसके बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1757.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

Advertisement
LPG Price: नए साल में महंगाई से मिलेगी राहत, जानिए कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडरCommercial LPG Cylinder

केंद्र सरकार ने देशवासियों को क्रिसमस और नए साल का तोहफा दिया है.इसके तहत 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने वाली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कमर्शियल एलपीदी के दामों में 39.50 पैसे प्रति सिलेंडर की कमी की है. इसके बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1757.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.हालांकि घरेलु उपयोग वाले सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव या कमी नहीं की गई है. कमर्शियस एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो जाएगी. इसका मतलब आज से उपभोक्ता कम कीमत पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ले सकते हैं.

गौरतलब है कि कमर्शियल एलपीजी की सिलेंडर कीमतों में कमी आने से होटल रेस्टोरेंट जैसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जो कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. कीमते कम होने से पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1796.50 पैसे थी,जो आज से कीमत कम होने के बाद अब 1749 रुपए में मिलेगी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1908 रुपए थी जो अब 1869 रुपये में मिलेगी. इसी तरह चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1968.50 पैसे थी जो अब दाम कम होने के बाद आज से 1929.50 रुपये में मिलेगा. वहीं मुंबई में अब एलपीजी सिलेंडर 1710 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिलेगा जो पहले 1749 रुपये मिलता था. 

ये भी पढ़ेंः Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ में 'मोदी की गारंटी' पर काम शुरू, किसानों से धान खरीद की सीमा 21 क्विंटल तय

एक दिसंबर को कीमतों में हुआ था बदलाव

नए साल औऱ क्रिसमस के मौके पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी आने से आम लोगों को राहत मिल सकती है. क्योंकि इसके बाद यह उम्मीद की जा सकती है की बाहर खाना पीना सस्ता हो सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने के लिए मिल रहा था. इससे पहले एक दिसंबर को भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था. इसकी कीमते 21 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी. जबकि 16 नंवबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी. जबकि इससे पहले एक अक्टूबर औऱ एक नवंबर को इसकी कीमत बढ़ाई गई थी. हालांकि घरेलु एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः Punjab News: किसानों के लिए खुशखबरी, 20 हजार कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलवाएगी सरकार

घरेलु गैस सिलेंड की कीमतों में नहीं हुआ है बदलाव

घरेलु एलपीजी गैल सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को  घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हैं जबकि कोलकाता में यह 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपए प्रति सिलेंडर है. जबकि चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला घरेलु गैस सिलेंडर 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से बिक रहा है.

 

POST A COMMENT