
भारतीय किसान यूनियन (BKU) अराजनैतिक का तीन दिवसीय 'किसान महाकुंभ' प्रयागराज में सोमवार से आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देशभर के लाखों किसान शामिल होंगे. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि हमारे देश की धरोहर कृषि एवं ऋषि संस्कृति है. इस बार प्रयागराज में कृषि एवं ऋषि का अनूठा संगम है. किसान महाकुंभ में वैदिक कृषि को बढ़ाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अखाड़ों के संतो के साथ भी चर्चा करेगी. किसानों की आय में वृद्धि,फसलों का लाभकारी मूल्य, मूल्य संवर्धन,सस्ता कृषि ऋण, फसल बीमा योजना जलवायु परिवर्तन, संगठनात्मक ढांचा,सदस्यता अभियान जैसे अहम विषयों पर चर्चा कर समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे.
वर्मा ने बताया कि किसान महाकुंभ के अंतिम दिन 29 जनवरी को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.पंचायत में आगामी 6 माह के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. किसान कुंभ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, संरक्षक बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक सहित सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेशों की कार्यसमिति के लोग भाग लेंगे. किसान महाकुंभ में उत्तर प्रदेश,हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित 11 प्रदेश के लोग शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों की आय में वृद्धि, फसलों का लाभकारी मूल्य, मूल्य संवर्धन, सस्ता कृषि ऋण, फसल बीमा योजना, जलवायु परिवर्तन का कृषि पर विपरीत प्रभाव, संगठनात्मक ढांचा, सदस्यता अभियान जैसे अहम विषयों पर चर्चा कर समाधान ढूंढ़ने का प्रयास किया जाएगा.
इससे पहले भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा,राष्ट्रीय प्रव क्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने वीणा कुमारी जी से उनके कार्यालय बापू भवन पर मुलाकात कर जल्द से जल्द गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल घोषित किए जाने एवं बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बराबर के राज्य हरियाणा पंजाब में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है किसान इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि उन्हें उनकी फसल का मूल्य क्या मिलेगा? भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने इस संबंध में एक मांग पत्र प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग को दिया था.
ये भी पढ़ें-
यूपी में किसानों को मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन में नहीं होगी कोई दिक्कत, BKU नेता ने कही ये बड़ी बात
UP Weather Today: यूपी में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today