क्या महाराष्ट्र और क्या मध्य प्रदेश, इस वक्त अत्यधिक बारिश से उत्तर भारत के अधिकतर किसानों की फसलें डूब चुकी हैं. ऐसे में किसानों के पास सिवाय फसल नुकसान के मुआवजे के कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है. इसी क्रम में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए अहम बात कही. रविवार को सिंधिया ने कहा कि उनके गुना लोकसभा क्षेत्र में किसानों से प्रीमियम लेने वाली बीमा कंपनियों को बाढ़ के कारण हुए फसल नुकसान के खिलाफ किसानों के बीमा क्लेम का निपटान करना चाहिए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिले के किसानों से प्रीमियम वसूलने वाली बीमा कंपनियों को अब उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि अत्यधिक बारिश के कारण उनकी फसलें नष्ट हो गई हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को इन कंपनियों से उनका उचित हक मिले. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने कलेक्टर से इन बीमा कंपनियों के साथ बैठक बुलाने को कहा है ताकि किसानों को बिना देरी के राहत मिल सके. इस दौरान उन्होंने शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए कई कॉलोनियों का दौरा किया.
सिंधिया ने आगे कहा कि वह प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पिछले तीन दिनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. आसमान और नदियों, दोनों तरफ से पानी गांवों और शहरों में घुस आया है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है, मगर अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उनके अनुसार, गुना में लगभग 7,000 निवासियों को मुआवज़ा मिल चुका है, हालांकि यह पूरी तरह से नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता. उन्होंने बाढ़ में मारे गए चार लोगों के परिवारों से भी मुलाकात की.
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने कहा कि भविष्य में बाढ़ को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नदियों और नालों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जलमार्गों की मूल चौड़ाई बहाल की जाएगी. मैंने प्रशासन से अपने अगले दौरे के दौरान एक स्वैच्छिक श्रम अभियान चलाने का अनुरोध किया है, जिसमें मैं भी भाग लूंगा." बता दें कि केंद्रीय मंत्री गुना जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में भाग लिया और विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.
रविवार सुबह सिंधिया ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों से मुलाकात की, जहां उन्होंने उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके बाद वे जिले के बमोरी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए रवाना हुए.
(सोर्स- PTI)
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, SDRF ने 45 छात्रों को किया रेस्क्यू
संकट में धान का कटोरा: छत्तीसगढ़ में 5 लाख टन उर्वरक की कमी, कर्ज लेकर ब्लैक में खाद खरीद रहे किसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today