देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर चल रहा है. इसके साथ ही इन राज्यों में लगातार हो रही भारी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है. कई जगहों में नदियां उफान पर हैं, सड़कों पर पानी भरा हुआ है. शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर हो गई है. कई जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. इसके अलावा बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. जगहों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद शहर के बीचोबीच बहने वाली विश्वामित्र नदी का जलस्तर खते के निशान से 26 फीट ऊपर हो गया है. वही अजपा सरोवर भी अपने अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिसके चले अजपा सरोवर से पानी छोड़ा गया है. वडोदरा शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से 700 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इधर दक्षिण गुजरात के तापी जिले में स्थित डोसवाला डैम में ओवरफ्लो हो रहा है. इसके कारण इसके बहाव क्षेत्र में पड़ने वाले 17 गांवों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. इधर वडोदरा में पानी में गिरी छतरी को उठाने के चक्कर में एक व्यक्ति गहरे पानी में गिर गया. जिसका शव अब तक बरामद नहीं किया गया है. सूरत के पर्वत गांव इलाके में भी पानी भर गया है.
ये भी पढ़ेंः गुजरात में बारिश से मूंगफली-कपास की फसल को भारी नुकसान, सौराष्ट्र का इलाका ज्यादा प्रभावित
आणंद जिले में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. बोरसद में 14 इंच बारिश दर्ज की हई है. लगातार पांच घंटे हुई बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है. बोरसद के जनता बाजार, स्टेशन रोड, शंकर पार्क चौक, वहेरा- काविठा सोसायटी, अक्षरनगर, वनतालाब, समेत निचले क्षेत्र में बारिश का पानी भर गया. पानी भरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अक्षरनगर इलाके में 20 घंटे तक घर पानी में डूबे रहे. इससे लगभग 120 घरों को नुकसान हुआ है.
महाराष्ट्र के कई जिलों में भी भारी बारिश हो रही है. पुणे के लोनावला, मावल और पिंपरी-चिंचवाड़ शहरों में भारी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों में लोनावाला में 370 मिलीमीटरमावल में 375 मिलीमीटर और पिंपरी-चिंचवाड़ में 145 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिंपरी-चिंचवाड़ में पावना नदी उफान पर है और नदी का पानी शहरी क्षेत्र में घुस गया है. सड़कों में पानी भर गया है. शहर का मोरया गोसावी गणपति मंदिर भी पानी में डूब गया है. कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं पुणे के आलंदी के इंद्रायणी नदी तट पर पानी के तेज बहाव के कारण एक बड़ा कंटेनर बह गया है. आलंदी में तेज पानी के बहाव के बीच एक कार फंस गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः गुजरात में बारिश से मूंगफली-कपास की फसल को भारी नुकसान, सौराष्ट्र का इलाका ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र के उल्हासनगर के पास नाले का पानी सीधे नागरिकों की सोसायटी और स्कूल परिसर भर गया हैं. इससे लोगों खास कर छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं कल्याण के शहाड में सड़कों पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया है. तेज बारिश के कारण अंबरनाथ का 960 साल पुराना शिव मंदिर पानी में डूब गया है. भिवंडी में तेज बारिश के चलते सड़कें तालाब बन चुकी है और लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इधर लगातार बारिश के बाद वाशिम जिले की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. तालाब और जलाशय लबालब भर गए हैं. बारिश के चलते नांदेड़-नागपुर जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति खराब हो गई है इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today