फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान, मुस्तैद पुलिस बल ने बंद किया रास्ता

फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान, मुस्तैद पुलिस बल ने बंद किया रास्ता

गाजीपुर यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों के भारी संख्या में पहुंचने और हवन करने के कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में गाजियाबाद पुलिस को तैनात किया गया है. ये बार्डर पहले हुए किसान आंदोलनों में चर्चा का विषय रहा है अब बार फिर किसान बार्डर पर बैठ गए हैं पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Advertisement
फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान, मुस्तैद पुलिस बल ने बंद किया रास्ताबॉर्डर पर पहुंचे किसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गाजीपुर यूपी गेट बॉर्डर किसानों के लिए रणभूमि से कम नहीं है. पिछले कई किसान आंदोलनों में ये गेट दिल्ली में घुसने का प्रमुख मार्ग माना जाता रहा है. अब एक बार फिर किसान गाजीपुर यूपी गेट बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों को आज गाजियाबाद पहुंच कर यूपी गेट पर हवन करने की अपील की गई थी. बॉर्डर पर किसानों के भारी संख्या में पहुंचने और हवन करने के कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में गाजियाबाद पुलिस को तैनात किया गया है. किसान बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने वाले अंडर पास के नीचे बैठ गए और वहीं यज्ञ शुरू कर दिया. 

अंडर पास के नीचे बैठे किसान

किसान गाजीपुर यूपी गेट बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने वाले अंडर पास के नीचे बैठ गए और यज्ञ हवन शुरू कर दिया. किसानों के कार्यक्रम के चलते, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने एक रास्ते को इस दौरान पुलिस द्वारा बंद किया गया. आपको बता दें कि ये बॉर्डर 2020-21 में हुए किसान आंदोलन से चर्चा में आया था जब किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया था. अब बार फिर किसान बार्डर पर बैठ गए हैं और वहीं हवन पूजन शुरू कर दिया. (इनपुट: मयंक गौड)
खबर अपडेट हो रही है

POST A COMMENT