ट्रैक्टर की ट्राली में चढ़कर DM और SP ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सहायता देने की हर मुमकिन कोशिश

ट्रैक्टर की ट्राली में चढ़कर DM और SP ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सहायता देने की हर मुमकिन कोशिश

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला भी बाढ़ से गुजर रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी एसपी एडीएम स्वयं ट्रैक्टर के जरिए गांवो में पहुंच रहे हैं. DM की माने तो लगभग 50000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जिसके लिए लगभग 12000 राहत किट मंगाई गई हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर की ट्राली में चढ़कर DM और SP ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सहायता देने की हर मुमकिन कोशिशट्रैक्टर में चढ़कर गांवों का दौरा करते अधिकारी

देश में इन दिनों कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखा गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कुछ जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रयासरत है. उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला भी बाढ़ से गुजर रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी एसपी एडीएम स्वयं ट्रैक्टर के जरिए गांवो में पहुंच रहे हैं.

12 किमी हाइवे में पानी

पीलीभीत में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. यहां बीसलपुर तहसील क्षेत्र में 12 किलोमीटर हाईवे पर पानी भरा है साथ ही 35 गांव पूरे जिले में बाढ़ की चपेट में हैं. DM की माने तो लगभग 50000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जिसके लिए लगभग 12000 राहत किट मंगाई गई हैं. ग्रामीणों को राहत किट और जरूरी सामग्रियां बांटी जा रही हैं. जिलाधिकारी एसपी एडीएम स्वयं गांव में पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. जहां पहुंचने के लिए रास्ते की समस्या है वहां जाने के लिए अधिकारी ट्रैक्टर की ट्रालियों में चढ़कर गांवो में पहुंचे रहे हैं.

dm on duty
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते अधिकारी

मेडिकल सुविधा के लिए कैंप 

बाढ़ के चलते कई लोगों की हेल्थ खराब होने की भी शिकायत मिल रही है. डीएम ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि इससे निपटने और लोगों को राहत देने के लिए गांवों में मेडिकल कैंप भी लगवाए जा रहे हैं, साथ ही हर तरह से लोगों को मदद की जा रही है. उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों से कहा है कि पीड़ित लोग जिला प्रशासन या उनके स्वयं के नंबर पर कॉल कर सकते हैं उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाई जाएगी.
 

floods
12km तक हाइवे में पानी भरा है.

किसानों को भारी नुकसान 

बाढ़ ने सबसे ज्यादा किसानों का किया है. सैकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है. बीते गुरुवार के दिन जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने टैक्टर ट्राली पर बैठकर बीसलपुर  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. गुरुवार के दिन देवहा नदी की बाढ़ ने पीलीभीत शहर के करीब बसें गांव बेनी चौधरी, नावकूड, चंदोई सहित कई गावों में जल भराव है. वही पूरनपुर व कलीनगर  तहसील नोजल्हा नंबर 1, नोजल्हा नंबर दो, बंदर बोझ, बूंदीभूड़, शास्त्री नगर, चंदिया हजारा, खिरकिया बरगदिया हजार के कुछ गांव में पानी है, वही बीसलपुर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं. अर्जुनपुर , पातिपुरा, गाजीपुर गांव मे पानी है,आज रात जनपद से बाढ़ का पानी पड़ोसी जिले शाहजहांपुर में भी दस्तक दे रहा है. 
(रिपोर्ट: सौरभ पांडेय)
ये भी पढ़ें:

POST A COMMENT