
खेती हमारे देश में कमाई का सबसे पुराना पेशा रहा है. पहले ये जीवनयापन का साधन मात्र था लेकिन अब ये तगड़ी कमाई का जरिया बनकर उभरा है. अगर आप मार्डन फार्मिंग के साथ आगे बढ़ते हैं तो इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. आज आपको एक ऐसी किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र महज 17 साल के आसपास है लेकिन उनकी कमाई आज लाखों में है. उनका नाम माही पवार है उन्होंने किसानतक से बातचीत के दौरान अपनी एग्रीकल्चर जर्नी के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की हैं. आइए जान लेते हैं उन्हें कैसे सफलता मिली. इसके अलावा उन्होंने नए किसानों को कमाई का मंत्र भी दिया है.
माही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार पुराने समय से ही होती रही है इसलिए उनकी दिलचस्पी बचपन से ही रही है. माही बताती हैं कि उनका कोई भाई नहीं था इसलिए 12वीं की परीक्षा देने के बाद ही वे अपने पिता की मदद के लिए खेती से जुड़ीं और आधुनिक खेती शुरू कर दी. उन्होंने पारंपरिक तरीके की खेती में बदलाव करते हुए बागवानी फसलों को उगाया शुरू किया जिसके चलते उनके परिवार को अच्छा लाभ देखने को मिला और उन्होंने मॉर्डन फार्मिंग के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.
माही ने बताया कि उनके पास 6-7 एकड़ की अपनी जमीन है जिसमें वे मुख्य रूप से टमाटर और लहसुन जैसी सब्जियों की खेती करती हैं. इन फसलों की बाजार मांग भी खूब होती है और इसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: Strawberry Farming: निमाड़ जैसे गर्म इलाके में किसान ने उगाई स्ट्रॉबेरी, खर्च काटकर हुआ 5 लाख का मुनाफा
उन्होंने बताया कि खेती से जुड़ने के पहले साल ही उन्हें अच्छा रिजल्ट देखने को मिला जिसके साथ आगे बढ़ते हुए, आज सालाना 7-8 लाख तक की कमाई हो जाती है. इसके अलावा कई निजी कंपनियां उनसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करवाती हैं जिससे उनकी कमाई लगभग पहले से तय होती है.
उन्होंने किसानतक से बातचीत करते हुए बताया कि अगर खेती में दिलचस्पी रखने वाले किसान अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो ऑर्गेनिक तरीके से सब्जियों की खेती करें. क्योंकि इनकी मांग और कीमत दोनों अच्छी होती है. उन्होंने बताया कि किसानों को ट्रेडिशनल फार्मिंग छोड़ नकदी फसलों की खेती करनी चाहिए और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की कोशिश करनी चाहिए ताकि एक तय और निर्धारित कीमत के साथ कमाई हो सके. अगर आप किसान हैं या फिर खेती से जुड़कर अच्छी-खासी कमाई करना चाहते हैं तो इन बातों में अमल करना फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today