दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां नहीं बढ़ाई जाएगी. अब बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड में भी सुबह-सूबह स्कूल जाना होगा. क्योंकि दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर जारी किया गया अपना आदेश वावस ले लिया है. सरकार ने यब फैसला अपने उस आदेश के कुछ ही घंटों बाद लिया जिसमे कहा गया था कि ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया जाता है. स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि दिल्ली में इस वक्त गंभीर शीतलहर की स्थिति देखी जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इसके साथ ही आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है और तापमान में गिरावट देखने के लिए मिल सकती है. इन सभी को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली में सभी सरकारी, गैर सरकारी और सराकरी सहायता प्राप्त सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 10 जनवरी तक करने का आदेश दिया था. साथ ही कहा गया था कि विभिन्न संचार माघ्यमों से जरिए यह जानकारी स्कूल के बच्चों से लेकर स्कूल के सभी स्टॉफ तक पहुंचा दी जाए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 2017 के पहले होता था खाद्यान्न घोटाला, गरीबों के राशन पर डाला जाता था डाका: CM योगी
एएनआई की खबर के मुताबिक इसके बाद शिक्षा विभाग ने कहा कि स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश गलती से जारी कर दिया गया था. इसे तुरंत वापस लिया जाता है. आज फिर इस मामले पर फैसल लिया जाएगा. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के संबंध में अगले आदेश उचित समय पर जारी किए जाएंगे. छुट्टियां नहीं बढ़ाने को लेकर जारी किए गए अपडेटे़ आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश विस्तार के संबध में आदेश संख्या DE.23(3)/Sch.Br./2024/18 दिनांक 6 जनवरी 2024 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः बेर उत्पादन में मध्य प्रदेश है अव्वल, जानें इन पांच राज्यों में कितनी होती है पैदावार
इस बीच अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को जारी किए गए अपने आदेश में कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. आदेश के तहत अब कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. अब स्कूल 15 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी किया गय आदेश सभी स्कूलो स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई,आईबी और सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा. साथ ही कहा गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन होना चाहिए. गौरतलब है कि यूपी और दिल्ली में इस वक्त जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today