भीषण गर्मी में दिल्ली वालों पर दोहरी मार, पानी की किल्लत के साथ अब बिजली कटौती भी शुरू

भीषण गर्मी में दिल्ली वालों पर दोहरी मार, पानी की किल्लत के साथ अब बिजली कटौती भी शुरू

दिल्ली के लोगों को एक तरफ जहां पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ वे बिजली की कटौती से परेशान हैं. दिल्ली के कई इलाकों में हो रहे पावर कट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हर रोज लगातार दो-दो घंटे तक बिजली गायब रह रही है.

Advertisement
भीषण गर्मी में दिल्ली वालों पर दोहरी मार, पानी की किल्लत के साथ अब बिजली कटौती भी शुरूदिल्ली में जल संकट

भीषण गर्मी में दिल्ली वालों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ वे बिजली की कटौती से परेशान हैं. दिल्ली के कई इलाकों में हो रहे पावर कट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हर रोज लगातार दो-दो घंटे तक बिजली गायब रह रही है. चांदनी चौक, सदर बाजार, कृष्णा नगर, जगत पूरी, जीके 1, मालकागंज, शक्ति नगर के अलावा कई इलाकों में लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. सदर बाजार में रहने वाले बलराज यादव का कहना है कि पिछले चार दिनों से उनके इलाके में लगातार पावर कट हो रहा है. यह पावर कट रोजाना एक से 2 घंटे का हो रहा है. खास कर परेशानी तब होती है जब पानी भरने के टाइम पर बिजली चली जाती है. 

वहीं कृष्णा नगर ई ब्लॉक में रहने वाली सोनिया वोहरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना रात को बिजली कट जा रही है. बेटियों की परीक्षा होने वाली है, ऐसे में पावरकट के कारण वो पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं. साथ ही कहा कि इस गर्मी में रसोई घर में रहना मुश्किल हो गया है. ईस्ट दिल्ली RWA जॉइंट फ्रंट के अध्यक्ष और पावर एक्सपर्ट बीएस वोहरा बताते हैं कि डिस्कॉम्स फिक्स्ड चार्जेज तो 23 से 25 हज़ार मेगावाट स्वीकृत भार (sanctioned load) के ऊपर वसूलती हैं, लेकिन हकीकत में इतना नेटवर्क है ही नहीं. इसी वजह से सिर्फ 7 से 8 हज़ार MW के लोड पर भी ओवर लोड के चलते ब्रेकडाउन होते रहते हैं. 

ये भी पढ़ेंः एक हेक्टेयर में धान की रोपाई करनी है तो क‍ितने क्षेत्र में डालनी होगी नर्सरी, पूसा के वैज्ञान‍िकों ने द‍िए ट‍िप्स 

पावर कट की वजह

वोहरा ने कहा कि अगर डिस्कॉम्स अपना नेटवर्क 23 - 24 हज़ार MW स्वीकृत भार (sanctioned load) का आधा भी कर दे तो भी ओवर लोड होना बंद हो जाएगा और लाइट जानी बंद हो जाएगी. इधर दक्षिण दिल्ली में भी बिजली की स्थिति वही बनी हुई है. यहां पर बीएसईएस राजधानी पावर बिजली की सप्लाई करती है. जीके 1 आर डब्यू ए के मेंबर और पावर एक्सपर्ट राजीव काकरिया के मुताबिक उनके इलाके में भी रोजाना 2 घंटे का पावर कट हो रहा है. पावर कट की वजह इलाके में फॉल्ट का होना बताया जा रहा है. फाल्ट का कारण यह है कि कंपनियां मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देती हैं.     

ये भी पढ़ेंः हिमाचल के इस जिले में गर्मी से सूख गए जल स्रोत, अब सिंचाई के लिए पानी की किल्लत, जानें कब होगी बारिश

दिल्ली में जारी है गर्मी का प्रकोप

दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले सप्ताह भी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक दिल्ली में गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. (सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)

 

POST A COMMENT