योगी आदित्यनाथ ने किसानों को ट्रैक्टर देकर किया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हुआ खास कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ ने किसानों को ट्रैक्टर देकर किया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हुआ खास कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी और चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने चौधरी चरण सिंह बीज पार्क का उद्घाटन भी किया और किसानों की कड़ी मेहनत, नई टेक्नोलॉजी, समय पर बीज और खाद की उपलब्धता, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के ज़रिए उत्तर प्रदेश में किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देने का संदेश दिया.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने किसानों को ट्रैक्टर देकर किया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हुआ खास कार्यक्रमचौधरी चरण सिंह की जयंती पर खास कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. यह अवसर ‘किसान सम्मान दिवस’ का भी था. इस दिन उन्होंने किसानों के प्रति सम्मान और उनकी मेहनत की सराहना की. सीएम ने किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी. कुछ किसान अपनी मां या पत्नी को ट्रैक्टर में बिठाकर घर ले जा रहे थे. सीएम ने कहा कि यही किसान की ताकत है. किसान सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना मेहनत करता है और जब वह अपनी मेहनत से धरती को ऊर्जा देता है, तब धरती हमें अन्न और सोना देती है.

चौधरी चरण सिंह सीड पार्क का शुभारंभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी के प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की. इसका उद्देश्य किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज समय पर उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी फसल अच्छी हो और उत्पादन बढ़े.

सरकार की योजनाओं से किसानों को लाभ

सीएम ने बताया कि 2014 के बाद से किसानों को सरकार की हर योजना का लाभ मिलने लगा. प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी गारंटी और सिंचाई योजनाओं के जरिए किसान सुरक्षित और समर्थ हो रहे हैं. अब किसान को बिचौलियों से डर नहीं है. सरकार सुनिश्चित करती है कि किसान को फसल का सही मूल्य मिले.

किसान और गांव के सच्चे मित्र

सीएम ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हमेशा किसानों और ग्रामीण भारत के हित में काम करते थे. उन्होंने जमींदारी उन्मूलन, भूमि सुधार और मंडी अधिनियम जैसे काम किए. इसके अलावा किसानों के लिए काम के बदले अनाज कार्यक्रम, खाद की बिक्री पर टैक्स छूट और लोन सुविधा भी दी.

यूपी में किसान समृद्धि की ओर

योगी सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान अब समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं. नई तकनीक और अच्छे बीज का इस्तेमाल कर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर रहे हैं. गन्ना, गेहूं, चना, बाजरा और सरसो जैसी फसलें बढ़ रही हैं.

तकनीक और समय पर खाद-बीज जरूरी

सीएम ने किसानों को बताया कि उनका समृद्ध होना तकनीक और समय पर खाद-बीज मिलने पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से ही हम बीमारियों से बच सकते हैं. गन्ना, आलू, टमाटर जैसी फसलों के लिए आधुनिक तकनीक अपनाई जा रही है.

सरकार हमेशा किसानों के साथ

सीएम ने बताया कि किसानों के हित में ट्यूबवेल का ऋण माफ किया गया, लोन की ब्याज दर घटाई गई और बिजली की सुविधा दी जा रही है. अब योजनाओं की गति धीमी नहीं है और सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है. किसान सम्मान दिवस पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अन्य मंत्री और कई विधायक भी मौजूद रहे. उन्होंने किसानों को सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की.

ये भी पढ़ें: 

जमींदारी का अंत, किसानों का बसंत, चौधरी साहब के क्रांतिकारी फैसले जिसने गांवों को खुशहाल बनाया
Kisan Diwas 2025: नॉर्वे की बर्फ में छिपा बीजों का खजाना, जहां भारत के लाखों बीज भी सुरक्षित

POST A COMMENT