Christmas 2023: वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें क्रिसमस स्टिकर, जानें यहां

Christmas 2023: वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें क्रिसमस स्टिकर, जानें यहां

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो खुशी और एकता की भावना लेकर आता है. इस मौके पर लोग हार्दिक प्रेम की भावनाओं को शुभकामना के तौर पर व्यक्त करते हैं. इसके लिए चिन्ह के तौर पर स्टिकर का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement
Christmas 2023: वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें क्रिसमस स्टिकर, जानें यहां

क्रिसमस खुशियों का त्योहार है और इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देकर खुशियां बांटते हैं. पर अब नई तकनीक के आने के साथ ही अब बधाई संदेश देने के तौर तरीकों में भी बदलाव आ गया है. अब अपने फोन के जरिए लोग देश विदेश में बैठे अपने संगे संबंधियों और मित्रों को क्रिसमस के मौके पर बधाई संदेश भेज सकते हैं. हाल के कुछ वर्षों से अब संदेश के अलावा स्टिकर भेजने की परंपरा विकसित हुई है. अब लोग वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की बधाई देने के लिए स्टिकर भेजते हैं. इससे आप पूरा मैसज टाइप करने से भी बच जाते हैं और अपनी भावनाओं को स्टिकर के जरिए बेहतर तरीके से व्यक्त भी कर पाते हैं.

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो खुशी और एकता की भावना लेकर आता है. इस मौके पर लोग हार्दिक प्रेम की भावनाओं को शुभकामना के तौर पर व्यक्त करते हैं. इसके लिए चिन्ह के तौर पर स्टिकर का इस्तेमाल किया जाता है. क्रिसमस के थीम से सजे और डिजाइनदार स्टिकर क्रिसमस की बधाई को और मनोरंजक बना देते हैं. साथ ही इसकी भावना को आकर्षक तरीके से दर्शाते हैं.स्टिकर में सांता क्लॉज, रेनडियर, स्नोफ्लेक्स या क्रिसमस ट्री बने होते हैं. यह बेहद ही शानदार होते हैं और त्योहार की खुशी को और दोगुना कर देते हैं. ऐसे में हमे यह जानना चाहिए की किस प्रकार से हम क्रिसमस के स्टिकर भेज सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः इन 7 मांगों को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली कूच करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश में आयोजित होंगी 15 महापंचायतें

वाट्सअप में इस तरह भेजें स्टिकर

  • व्हाट्सएप पर स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर क्रिसमस स्टिकर पैक डाउनलोड करें. 
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे खोले और ऐड के प्रतीक के साथ चिन्हित स्टिकर पैक देखें और उन्हें व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए क्लिक करें.
  • व्हाट्सएप से जोड़ने के बाद चैट खोलकर इमोजी आइकन का चयन करके और सबसे दाईं ओर वाले टैब पर स्विच करके व्हाट्सएप के भीतर स्टिकर तक पहुंचें, जहां नया क्रिसमस स्टिकर कलेक्शन आपके दिख जाएगा. 

इंस्टाग्राम पर इस तरह भेजें स्टिकर

यह स्टिकर क्रिसमस के रीति-रिवाजों को दिखाता है साथ ही खाने के लिए दावत देना दर्शाता है. इसके अलावा कैरोल गाना, उपहारों का आदान-प्रदान करना और क्रिसमस पेड़ों को सजाना शामिल है. सांता क्लॉज़ की प्रसिद्ध छवि उदारता और करुणा के सार का प्रतिनिधित्व करती है.व्हाट्सएप के अलावा इंस्टाग्राम से भी क्रिसमस के स्टिकर भेज सकते हैं. इसके जरिए स्टिकर भेजने के लिए इन स्टेप्स का पालन करे.

ये भी पढ़ेंः नीति आयोग की सलाह, UP जैसे राज्यों में किसानों की इनकम हो सकती है दोगुनी, बस MSP पर करना होगा ये काम

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में जाएं.
  • आप जिन्हें मैसेज भेजना चाहते हैं उनके चैट विंडो को खोले और टेक्स्ट इनपुट क्षेत्र के पास स्टिकर आइकन खोजे.
  • स्टिकर सर्च बार लाने के लिए आइकन पर क्लिक करें.  छुट्टी-थीम वाले स्टिकर खोजने के लिए 'क्रिसमस' इनपुट करें, फिर आप जिन्हें स्टिकर भेजना चाहते हैं उन्हें भेजने के लिए स्टिकर का चयन करे फिर यह मैसेज चला जाएगा.


 

POST A COMMENT