Chhath Puja Special Train: कंफर्म टिकट के लिए ना हों परेशान, इस रूट पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लिस्ट देखें

Chhath Puja Special Train: कंफर्म टिकट के लिए ना हों परेशान, इस रूट पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लिस्ट देखें

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेलवे के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. देखें उन ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
Chhath Puja Special Train: कंफर्म टिकट के लिए ना हों परेशान, इस रूट पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लिस्ट देखें छठ पूजा स्पेशल ट्रेन सांकेतिक तस्वीर

छठ पूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर भारतीय रेलवे भी तैयार है, ताकि यात्रा करने वालों को परेशानी नहीं हो और उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिल जाए. गौरतलब है कि छठ पूजा के इस पावन त्योहार को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग प्रमुख रुप से अपने घर यूपी, बिहार और झारखंड लौटते हैं. इन राज्यों में यह त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेलवे के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. देखें उन ट्रेनों की लिस्ट.

  • गाड़ी संख्या 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल ट्रेनः भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते  चलने वाली गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी.  इस स्पेशल में थर्ड एसी के 6 कोच, स्लीपर क्लास के 06 जनरल के 02 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशलः गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.इस स्पेशल में थर्ड एसी के 06 कोच, स्लीपर के 10 एवं जेनरल क्लास के 02 कोच होंगे.

ये भी पढ़ेः महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर 4.87 फीसदी हो गई, रूरल इनफ्लेशन भी नीचे खिसकी

  • गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल ट्रेनः भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी इस स्पेशल में सेकेंड एसी क्लास और थर्ड एसी क्लास के 02-02 कोच, स्लीपर क्लास के 07 और जनरल क्लास के 09 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनः मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते वाली गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड एसी क्लास का 01 कोच, स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे.
  • गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनः भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी. इस स्पेशल में सेकेंड एसी क्लास का 01, थर्ड एसी क्लास के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 13 कोच और जनरल क्लास के 06 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल ट्रेनः भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में सेकेंड और थर्ड एसी क्लास के 01-01 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच और जनरल क्लास के 08 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेनः भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर  16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ेंः UP के हजारों किसानों के खाते में नहीं आएगी PM Kisan की 15वीं किस्त, ये है बड़ी वजह

  • गाड़ी संख्या 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनः सप्ताह में दो दिन चलने वाली, गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से  09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी.  इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 11 एवं जनरल क्लास के 11 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) ट्रेनः गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे. 
  • गाड़ी संख्या 06059/06060 कोयम्बटूर-बरौनी-कोयम्बटूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनः काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तुुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्तुःर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बटूर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी.इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल ट्रेनः आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी  पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी.इस स्पेशल में थर्ड एसी क्लास के 02, स्लीपर क्लास के 06 कोच एवं जनरल क्लास के 08 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनः लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनः लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे.

ये भी पढ़ेंः Rice Export: पतंजलि 20 मीट्रिक टन चावल नेपाल को निर्यात करेगा, प्रतिबंध के बावजूद मिली मंजूरी की ये है वजह 

  • गाड़ी संख्या 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनः काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023  (बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. 
  • गाड़ी सख्या 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल ट्रेनः काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु  पहुंचेगी.इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
  • गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल ट्रेनः काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01,द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

 

POST A COMMENT