फूलगोभी एक ऐसी सब्जी है, जिसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं. यह एक लोकप्रिय सब्जी है. फूलगोभी की खेती पूरे वर्ष की जाती है और फूलगोभी भारत वर्ष की शीतकालीन गोभी वर्गीय सब्जियों में एक प्रमुख सब्जी है. गोभी का फूल वैसे तो सफेद रंग का होता है लेकिन अब इसकी कई उन्नत किस्मों को उगाया जा रहा है, जिसमे नारंगी और बैंगनी रंग के फूल गोभी का भी उत्पादन किया जा रहा हैं. अगर आप भी फूलगोभी का खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म पीएसबीके-1 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से फूलगोभी के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
फूलगोभी को मुख्य रूप से सब्जी के रूप में खाने में इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा इसे अचार, सलाद, सूप और पकोड़े बनाने में भी उपयोग किया जाता है. वहीं किसान इसकी खेती कर अत्यधिक लाभ उठा सकते है.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फूलगोभी की उन्नत किस्म पीएसबीके-1 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
NSC Cauliflower, Variety-PSBK-1 seeds are available @ONDC_Official in 100 gm. pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 31, 2023
Click on https://t.co/zAmdXGPKSe to place your order online. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/JLQ3259fnC
पीएसबीके-1 किस्म की फसल फूलगोभी की देर से पकने वाली किस्म है. इस किस्म के फल का आकार मध्यम और रंग बर्फ जैसा सफेद होता है. इसकी कटाई जनवरी से अप्रैल तक में की जाती है. इसकी औसतन पैदावार 25 से 30 टन प्रति हेक्टेयर है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 42 फीसदी की छूट के साथ 290 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा.
NSC's Brinjal 'PPC', 'Pusa Kranti' and 'Pusa Shyamla' variety seeds are available @ONDC_Official.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 28, 2023
Click on https://t.co/8YzbAwLWc3 to order online and get it home delivered. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/gTfqLABRGq
यदि आप एक किसान हैं तो आप बैंगन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बता दें कि बैंगन लम्बे समय तक उपज देने वाली सब्जी है. सरल शब्दों में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है. किसानों को बैंगन की पीपीसी किस्म की खेती करनी चाहिए. इस किस्म की ये खासियत है कि इसके पौधे में कांटे नहीं होते हैं और इसके पौधे में 4-9 फल प्रति गुच्छे में पैदावार देता है. इसकी पहली तुड़ाई रोपाई के 60-65 दिन बाद शुरू हो जाती है. वहीं इसकी किस्म का 100 ग्राम का पैकेट राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर 48 रुपये मिल जाएगा.
NSC किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन हाइब्रिड धनिया की 'पंत हरितमा' यानी PH किस्म का बीज @ONDC_Official पर बेच रही है.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 25, 2023
इस बीज को आप https://t.co/66siLIsc3P से खरीद सकते हैं.#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu
Read more at https://t.co/92chhlkXZD pic.twitter.com/D8dpX8aOna
धनिया अपनी खुशबू और स्वाद के लिए जाना जाता है. धनिया को लोग सब्जी में मसालों के तौर पर प्रयोग करते हैं. यही नहीं ताजा धनिये की पत्तियां हर सब्जी में पकने बाद डाली जाती है, जो सब्जी के स्वाद को और बढ़ा देती है. धनिये की उन्नत किस्म है पंत हरितमा यानी PH किस्म इसकी खासियत ये हैं कि इस किस्म की खेती में बेहतर पैदावार होता है. ये किस्म 120-125 में तैयार हो जाती है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 100 ग्राम का पैकेट आपको मात्र 29 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today