तेलंगाना: जुबली हिल्स विधानसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन हारे, इस नेता को मिली जीत

तेलंगाना: जुबली हिल्स विधानसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन हारे, इस नेता को मिली जीत

अगर जुबली हिल्स सीट की राजनीतिक सफर की बात करें, तो 9 साल पहले 2 जून 2014 को तेलंगाना के गठन के बाद यहां पर पहली बार 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ. हालांकि, 2014 में यहां पर हुए चुनाव में मागन्ती गोपीनाथ ने जीत हासिल की थी. तब वह तेलुगू देशम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे.

Advertisement
तेलंगाना: जुबली हिल्स विधानसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन हारे, इस नेता को मिली जीतमोहम्मद अजहरुद्दीन की फाइल फोटो.

तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट से बीआरएस प्रत्याशी मगांथी गोपीनाथ को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरूद्दीन को 15,939 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है. 26 राउंड की काउंटिंग के बाद अजहरूद्दीन को कुल 62,343 वोट मिले. जबकि, बीआरएस प्रत्याशी मगांथी गोपीनाथ को 78282 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी 25083 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. 

अगर 2018 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर जनक डालें, तो  जुबली हिल्स सीट पर 18 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी, लेकिन जीत भारत राष्ट्र समिति के प्रत्याशी मागन्ती गोपीनाथ को मिली थी. मगांथी गोपीनाथ को 68,979 वोट मिले थे. लेकिन कांग्रस ने उन्हें जबरदस्त टक्कर दी थी. कांग्रेस उम्मीदवार पी विष्णुवर्धन रेड्डी को भी 52,975 मत प्राप्त हुआ था. एम गोपीनाथ ने 16,004 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

NOTA के पक्ष में 1,547 (0.5%) वोट पड़े थे

2018 में जुबली हिल्स विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3,29,912 थी. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,79,732 थी, जबति महिला वोटर्स की संख्या1,50,133 थी. हालांकि, तब  कुल 1,54,148 मतदाताओं ने वोट डाला था, जोकि  47.2% था. वहीं, NOTA के पक्ष में 1,547 (0.5%) वोट पड़े थे.

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

अगर जुबली हिल्स सीट की राजनीतिक सफर की बात करें, तो  9 साल पहले 2 जून 2014 को तेलंगाना के गठन के बाद यहां पर पहली बार 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ. हालांकि, 2014 में यहां पर हुए चुनाव में मगांथी गोपीनाथ ने जीत हासिल की थी. तब वह तेलुगू देशम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे.

POST A COMMENT