मां सीता की धरती सीतामढ़ी भगवान राम की नगरी अयोध्या 01 जनवरी से ट्रेन के माध्यम से जुड़ जाएगा. इसको लेकर राम भक्तों के बीच काफी उत्साह हैं. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम से आनंद विहार वाया अयोध्या सीतामढ़ी दरभंगा अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिथिलांचल वासियों को देने जा रहे है. इस ट्रेन के शुरुआत होने से पहले समस्तीपुर से अयोध्या के बीच एक ट्रायल स्पेशल ट्रेन चलाया गया. इसका नेतृत्व एडीआरएम जेके सिंह कर रहे थे.
अमृत भारत ट्रेन को लेकर राम भक्तों के साथ-साथ अन्य रेल यात्रियों के बीच इसके किराए को जानने के लिए भी उत्सुकता हैं, तो चलिए हम आपको बताते है कि अमृत भारत ट्रेन का फेयर कितना होगा.
दरभंगा से आनंद विहार स्लीपर क्लास का किराया लगभग 570 रुपये होगा. वहीं अनारक्षित बर्थ के लगभग 340 रुपये लगेंगे. अगर आप दरभंगा से अयोध्या की यात्रा करना चाहते है, तो आपको स्लीपर क्लास का भाड़ा लगभग 347 रुपये लगेंगे. वहीं जनरल क्लास का 200 रुपये टिकट के लगेंगे. आप अमृत भारत ट्रेन से 50 किलोमीटर की दूरी तय करते है तो रेलवे के रेट चार्ट के हिसाब से स्लीपर क्लास के 65 तो जनरल क्लास के 35 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें:- कम जमीन में जैविक खेती कर सकेंगे किसान, छात्र ने तैयार किया आधुनिक मॉडल
दरभंगा से आनंद विहार के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. 01 जनवरी को दरभंगा से इस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जंक्शन से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा, इसको पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं 1 जनवरी से गाडी सं. 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन किया जाएगा.
यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी. ये ट्रेन दरभंगा से सोमवार और गुरुवार को चलेगी. इसी तरह आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन सं.15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन सं.15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन आनंद विहार से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
इस ट्रेन में स्लिपर क्लास के 11, साधारण यानी जनरल के 09 कोच और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. अप और डाउन दिशा में यह दरभंगा और आनंद विहार के मध्य कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी. (जहांगीर आलम की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today