छत्तीसगढ़ में दूरदराज के इलाकों में वंचित तबकों के बच्चे Right to Education की बहाली के बावजूद तमाम कारणों से 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई काे आगे सुचारू नहीं रख पाते हैं. राज्य सरकार ने इस समस्या का समाधान करते हुए दलित और आदिवासी समुदाय के छात्रों की पढ़ाई को सुचारू बनाए रखने के लिए Hostel Facility के साथ स्कूल मुहैया कराने की सहूलियत दी है. छत्तीसगढ़ में SC एवं ST Community के बच्चों के लिये संचालित हो रहे आवासीय स्कूलों में सरकार ने दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत आवेदन पत्र जमा करने से लेकर Entrance Exam आयोजित करने तक, पूरा कार्यक्रम तय कर लिया गया है. सरकार की ओर से बताया गया कि 'प्रयास आवासीय विद्यालय' में कक्षा 11 के लिए आयोजित होने जा रही प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अंतिम तारीख 08 जुलाई है. इसके पहले सभी इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में शामिल बच्चों की पढ़ाई के लिए ''प्रयास आवासीय विद्यालय'' संचालित किए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित इन स्कूलों में कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा आगामी 21 जुलाई को आयोजित की गई है. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें, Water Crisis in Chhattisgarh : जल संकटग्रस्त 3 हज़ार से ज्यादा गांवों को मिलेगा अब मिलेगा नदी का मीठा पानी
आयुक्त की ओर से बताया गया कि इस योजना के तहत वंचित वर्गों के बच्चों को IIT और IIM जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा सहित अन्य Competitive Exams की कोचिंग भी पढ़ाई के दौरान ही कराई जाती है. जिससे बच्चे इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए स्कूल में 11वीं के दाखिले के बाद से ही विशेष कोचिंग में हिस्सा ले सकें.
उन्होंने बताया कि इसी वजह से प्रयास आवासीय विद्यालयों से हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेश लेने में कामयाब हो पाते हैं. गौरतलब है कि इस समय छत्तीसगढ़ में 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इन विद्यालयों की कक्षा 11 में विभिन्न जाति वर्ग के छात्रों के लिए 148 सीटें हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं के स्तर का होता है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें, Kharif Crops : छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ खरीफ सीजन का काम
इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से आयोजित Higher Secondary Main Exam 2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव की ओर से बताया गया कि Recounting and Review of Result के लिए कुल 10960 छात्रों ने आवेदन किया था.
इस प्रकार पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के बाद कुल 4437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है. पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today