उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के खाप पंचायत नेता 7 मई यानी आज प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर की ओर मार्च कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन वाली जगह पर और दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के कई पहलवान पिछले दो हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती पहलवान संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने और महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है. भारतीय पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई होने तक जंतर-मंतर पर अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे.
वहीं, पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उगराहा ने ऐलान किया है कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों की हिमायत में 7 मई को पंजाब से किसान महिलाओं का एक बड़ा जत्था दिल्ली जाएगा. इसके अलावा 11 से लेकर 13 मई तक पंजाब हरियाणा और उत्तराखंड में संगठन की ओर से भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर जिले के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र दिए जाएंगे. दरअसल, पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन बीकेयू उगराहा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश का मान बढ़ाने वाली बेटियां धरने पर बैठी हैं. वह भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं, लेकिन केंद्र की सरकार उसको बचा रही है.
इसे भी पढ़ें- Alert: मूंग-उड़द खरीद के रजिस्ट्रेशन का ऐलान, 8000 के पार जा सकता है MSP
जंतर-मंतर पर बारिश के चलते वहां पर रहना मुश्किल था वहां जब उनको बेड देने की कोशिश की उसके बाद वहां पर बवाल हुआ. पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिसकी खबरें हमने सुनी और हमारे संगठन की ओर से 7 मई को मेरी अगवाई में महिलाओं का एक बड़ा जत्था दिल्ली जाएगा हम उनको इस मामले में सपोर्ट करेंगे और उसके बाद 11, 12 और 13 मई को पंजाब हरियाणा और उत्तराखंड में हम प्रदर्शन करेंगे और जिले के डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपेंगे.
खबरों के मुताबिक, इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को घोषणा की कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेगा. दरअसल, एसकेएम ने अपने एक बयान में कहा कि सात मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश से एसकेएम के कई वरिष्ठ नेता सैकड़ों किसानों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर का एक बार फिर दौरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Weather: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, रहें सतर्क
संगठन के नेता धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपना समर्थन देने का भी ऐलान करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today