देशभर में टमाटर की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है. दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और मुंबई सहित भारत के कुछ क्षेत्रों में मई के तीसरे सप्ताह में जहां कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक थीं. वहीं, इस सप्ताह 125 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं हैं. ऐसे में यह कह सकते हैं कि इनदिनों टमाटर की खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. इसके अलावा, मौजूदा वक्त में टमाटर की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनकी खेती करने पर किसानों को बेहतर उपज के साथ-साथ कीमत भी अच्छी मिलती है. हालांकि, टमाटर की इन किस्मों में से कुछ किस्में ज्यादा कीमत होने की वजह से करोड़ों किसानों की पहुंच से दूर हैं. उन्हीं किस्मों में हाजेरा जेनेटिक्स द्वारा बेचे जाने वाले टोमेटो सीड हैं.
इस बेहद एक्सपेंसिव टोमेटो सीड के एक किलो पैकेट की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है. जोकि कई किलो सोने की कीमत के बराबर है. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
अगर आपसे कोई यह कहे कि टमाटर की ऐसी किस्में है जिनके बीज की कीमत सोने के कीमत से भी ज्यादा है, तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह सत्य है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) द्वारा बेचे जाने वाले टोमेटो सीड के बारे में. टमाटर के इन बीजों की कीमत आपके होश उड़ा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजेरा जो कि टमाटर की उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है. उसके स्पेशल समर सन टमाटर के बीज यूरोप के मार्केट में इनदिनों खूब बिक रहे हैं. इस बेहद एक्सपेंसिव टोमेटो सीड के एक किलो पैकेट के लिए आपको लगभग तीन करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे. गौरतलब है कि इतने पैसों में आप आराम से कई किलो सोना खरीद सकते हैं.
टमाटर की इस विशेष किस्म के प्रत्येक बीज से 20 किलोग्राम टमाटर पैदा किया जा सकता है. वहीं इसके फल भी काफी महंगे होते हैं. जो बात इस टमाटर को अलग करती है, वह यह है कि यह सीडलेस यानी बीज रहित हैं, जिससे किसानों को हर बार खेती के लिए नए बीज खरीदने पड़ते हैं.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक में QR कोड से बांटे जाएंगे सरकारी बीज, कृषि विभाग ने लॉन्च की ये नई तकनीक
मालूम हो कि अधिक कीमत होने के बावजूद, ये टमाटर अपने स्वाद के लिए जाने जाते हैं. एक बार जब कोई टमाटर के इन किस्मों का स्वाद का चख लेता है, तो उसे बार-बार यही टमाटर खाने का मन करता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today