Millets: जब मंडुआ बोने खेत पहुंच गए CM, खुद ही की जुताई और बुवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Millets: जब मंडुआ बोने खेत पहुंच गए CM, खुद ही की जुताई और बुवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर में आज सुबह यानी रविवार को गांव में खेत में मंडुआ यानी फिंगर मिलेट बोते हुए दिखे.

Advertisement
Millets: जब मंडुआ बोने खेत पहुंच गए CM, खुद ही की जुताई और बुवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्टसीएम पुष्कर सिंह धामी ने खेत में बोया मंडुआ

देश में मोटे अनाज की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है. किसान अब अपने खेतों में मोटे अनाज की बुवाई काफी तेजी से कर रहे हैं. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं इसे लेकर देश के कई क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए आए दिन कुछ न कुछ किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह यानी रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर काशी के सिरोर गांव में खेत में मंडुआ यानी फिंगर मिलेट बोते हुए दिखे. मुख्यमंत्री ने अपनी हाथों से खेत में बीज डाले. उसके बाद उन्होंने जीवामृत वाली खाद डाली और उसके बाद खेत में मशीन चलाते नजर आए. दरअसल सीएम धामी प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.

पिछले महीने ही सीएम ने श्री अन्न महोत्सव का शुभारंभ भी किया था. वहीं उन्होंने कहा था कि यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा. इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी.

इस मशीन से की बीज की बुवाई

दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में सुबह भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी जानकारी ली. इसके अलावा स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया और ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से मंडुआ की जुताई भी की.  वहीं उन्होंने ये बुवाई 'लाइन शोइंग' विधि से की. साथ ही मंडुआ की बुआई कर महिलाओं को मंडुए के बीज भी वितरित किए. उन्होंने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही.

जीवामृत खाद का किया इस्तेमाल

सीएम धामी ने खेतों में जीवामृत और बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया और खेतों में इन खादों के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने की भी बात कही. मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हमें अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:- मिलिए उत्तराखंड की इस खास महिला से, जो मिलेट्स से बने पहाड़ी व्यंजनों का कैफ़े चलाती हैं 

जानें मंडुआ यानी फिंगर मिलेट्स के फायदे

मंडुए में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, मिथियोनिन, फाइबर, फास्फोरस, कैरोटीन और कार्बोहाइड्रेट आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है. इसलिए इसे सर्दियों में ही खाना चाहिए. मडुआ की रोटी खाने से शरीर को अनेक फायदे होते हैं. इसके सेवन से पेट की समस्याओं से निजात मिलता है. वहीं यह वजन को कम करने में भी मददगार होता है. साथ ही हड्डियों और डायबिटीज के लिए रामबाण माना जाता है. 

POST A COMMENT