उन्नाव: खेत में किसान की गोली मारकर हत्या, विरोध में परिजनों ने नहीं उठने दिया शव

उन्नाव: खेत में किसान की गोली मारकर हत्या, विरोध में परिजनों ने नहीं उठने दिया शव

किसान की हत्या के पीछे पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. दो दिन पहले हुई मारपीट में पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की. महज एफआईआर दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति में जुटी रही. समय रहते आरोपियों पर कार्यवाही होती तो आज किसान की जान बच सकती थी.

Advertisement
उन्नाव: खेत में किसान की गोली मारकर हत्या, विरोध में परिजनों ने नहीं उठने दिया शवकिसान की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात

उन्नाव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रात में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या हो गई जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. खेतों की रखवाली कर रहे इस किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बीती रात करीब 12 बजे हुई. घटना के बाद गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर तीन थानों को फोर्स पहुंच गई. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात थी. सीओ समेत एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस बीच पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है. हत्या की यह घटना उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के लोनियन खेड़ा गांव की है.

किसान की हत्या के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. लोनियन खेड़ा गांव में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजन इस मामले के एक वांछित अभियुक्त समेत तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना के 10 घंटे बीतने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठने दिया. हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर है. एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. अफसर परिजनों को मनाने में जुटे रहे जबकि परिजन कार्यवाही की मांग करते रहे. 

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है

लोनियन खेड़ा गांव में होली के दिन बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट के दौरान ईंट पत्थर चले थे. इसमें एक पक्ष ने अवैध असलहे से गोली चलाकर एक युवक को घायल कर दिया था. पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर पर गांव के तीन लोगों को नामजद किया था. पुलिस ने नामजद आरोपितों पर मारपीट, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी. 

किसान की हत्या के पीछे पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. दो दिन पहले हुई मारपीट में पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की. महज एफआईआर दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति में जुटी रही. समय रहते आरोपियों पर कार्यवाही होती तो आज किसान की जान बच सकती थी. वहीं घटना के संबंध में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीमें बनाकर जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी.

उन्नाव में किसान की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद

एएसपी उन्नाव शशि शेखर सिंह ने कहा कि थाना बिहार के ग्राम लोनियन खेड़ा में गुरुवार रात में राजाराम (पीड़ित) जो अपने खेत की रखवाली में सो रहे थे, उनकी कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में 302 धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो चार लोग इसमें नामजद कराए गए हैं उनकी धरपकड़ के लिए हम लोगों ने चार टीमें बनाई हैं. बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जो भी कानूनी प्रावधान होगा, उसके मुताबिक कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी.(रिपोर्ट/विशाल चौहान)

POST A COMMENT