'किसानों की आवाज दबाने का था दबाव', जब Twitter को-फाउंडर ने खोले राज, तो सरकार ने दिया ये जवाब

'किसानों की आवाज दबाने का था दबाव', जब Twitter को-फाउंडर ने खोले राज, तो सरकार ने दिया ये जवाब

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दबाव वाले दावे का पलटवार करते हुए कहा है कि जैक डोर्सी झूठ बोल रहे हैं. ट्विटर ने बार -बार भारतीय कानून का उल्लंघन किया है.

Advertisement
'किसानों की आवाज दबाने का था दबाव', जब Twitter को-फाउंडर ने खोले राज, तो सरकार ने दिया ये जवाबट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. जैक डोर्सी के मुताबिक, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार ने सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे. डोर्सी ने यह भी दावा किया कि भारत सरकार की ओर से उन पर दबाव बनाया गया और Twitter को भारत में बंद करने की धमकी दी गई. उनमें कर्मचारियों के घरों पर छापे मारने और ट्विटर कार्यालयों को भी बंद करने की धमकियां शामिल थीं,  यह सब निर्देश पालन करने से इनकार करने के कारण हुआ था. 

डोरसी ने जोर देकर कहा कि ये कार्रवाइयां भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हो रही हैं. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं इंटरव्यू के दौरान भारत सरकार को लेकर जैक डोर्सी ने क्या कुछ कहा- 

‘सरकार ने दी थी Twitter बंद करने की धमकी’

दरअसल, एक यूट्यूब चैनल 'ब्रेकिंग पॉइंट्स' ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू के दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. इन्हीं सवालों में एक सवाल ये भी था कि क्या कभी किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई, और कंपनी से चीजों की मांग की गई तो उन्हें कैसा लगा? इसके जवाब में डोर्सी ने बताया कि ऐसा कई बार हुआ और डोर्सी ने भारत का उदाहरण दिया। डोर्सी ने कहा कि 'सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात कही गई. साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर ऑफिस बंद करने की भी धमकी दी गई. डोर्सी ने कहा कि यह सब भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हुआ'.

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी पर संग्राम, आगे क्या करेंगे किसान?

जैक डोर्सी ने इसी तरह तुर्की का भी उदाहरण दिया और बताया कि वहां भी सरकार की तरफ से ट्विटर को उनके देश में बंद करने की धमकी दी गई थी. डोर्सी ने कहा कि तुर्कि में उनकी कंपनी ने सरकार के खिलाफ कई मुकदमे लड़े और जीते भी.

तीनों कृषि कानूनों को लेना पड़ा था वापस 

मालूम हो कि कई राज्यों के किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में नवंबर 2020 से लगभग 13 महीने तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया था.  वहीं पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों के बारे में किसानों को समझाने में विफलता को स्वीकार किया और उनसे अपने सालभर के विरोध को बंद करने की अपील की. जिसके बाद सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया.

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: हरियाणा के किसान क्यों कर रहे हैं सड़कों पर प्रदर्शन? यहां जानें खट्टर सरकार से विवाद की वजह

केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डॉर्सी के दावे गलत हैं. मंत्री ने कहा कि डॉर्सी के कार्यकाल में Twitter और उनकी टीम लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रही थी. चंद्रशेखर के मुताबिक, 2020 से लेकर 2022 तक कई बार नियम तोडे़ थे.

POST A COMMENT