Tomato Prices: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए चोर, तीन पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला 

Tomato Prices: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए चोर, तीन पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला 

Tomato Price Hike: टमाटर का भाव वैसे तो क्वालिटी के हिसाब से 120 रुपये प्रति किलो से ही शुरू हो जा रहा है. लेकिन अच्छी क्वालिटी का टमाटर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. आसमान छूते दाम की वजह से अब टमाटर की चोरियां और लूट भी होने लगी है.

Advertisement
Tomato Prices: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए चोर, तीन पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए चोर, सांकेतिक तस्वीर

सावन के महीने में टमाटर का भाव कम होता नहीं दिख रहा है. टमाटर का भाव वैसे तो क्वालिटी के हिसाब से 120 रुपये प्रति किलो से ही शुरू हो जा रहा है. लेकिन अच्छी क्वालिटी का टमाटर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. टमाटर के आसमान छूते दाम की वजह से स्थिति यह है की टमाटर की चोरियां होने लगी हैं. कुछ दिनों पहले एक किसान के खेत से लगभग तीन लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए थे. अब टमाटर को लेकर हुआ हालिया मामला और हैरान करने वाला है. दरअसल यूपी के प्रयागराज में सब्जी विक्रेता को पीटकर चार किलो टमाटर चोर लूट ले गए. ऐसे में आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, झूंसी थाना क्षेत्र के कुसुमीपुर गांव में तीन दिन पहले महिला सब्जी विक्रेता, उसके ससुर और बेटे को मारपीटकर चोर चार किलो टमाटर लूट ले गए. अब इस मामले में पुलिस ने टमाटर की लूट किए पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज की है. वहीं महिला सब्जी विक्रेता से टमाटर लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना की वजह से आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

इसे भी पढ़ें- UP Weather Alert: लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, डीएम ने दी सलाह, अलर्ट जारी

मालूम हो कि झूंसी थाना क्षेत्र के कुसुमीपुर गांव की महिला सब्जी विक्रेता संतोषी देवी गांव में ही ठेले पर सब्जी बेचती हैं. शुक्रवार की देर शाम को तकरीबन 9 बजे कुसुमीपुर गांव के पंकज यादव वहां पहुंचा और टमाटर का भाव पूछा. युवक पंकज ने संतोषी देवी से दस रुपये का टमाटर मांगा. इस पर सब्जी विक्रेता ने कहा कि टमाटर 120 रुपये किलो है. इतने में तो 10 ग्राम भी टमाटर नहीं मिलेगा.

आरोप है कि इसके बाद पंकज यादव संतोषी देवी से गालीगलौच करने लगा. उसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए. फिर उन्होंने सब्जी विक्रेता संतोष देवी, बेटे विपिन कुशवाहा और ससुर जीतलाल कुशवाहा को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. विपिन के हाथ में दांत भी काटा गया. आरोप है कि साथ ही तकरीबन चार किलो टमाटर भी लूट ले गए.

इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: अगले पांच दिन तक होगी भारी बारिश, 12 राज्यों के लिए जारी हुआ रेड और ऑरेंज अलर्ट

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची और तफ्तीश की. जिसके बाद शनिवार की रात पुलिस ने महिला सब्जी विक्रेता संतोषी देवी की तहरीर पर मुख्य आरोपी पंकज यादव, पिता पृथ्वीराज यादव तथा भाई जसवीर यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया. वहीं रविवार को मुख्य आरोपी पंकज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इस घटना से गांव की बस्ती में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. साथ ही मौके पर ग्रामीण भी जुट गए थे.

POST A COMMENT