राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी अराजनीतिक यात्रा के दौरान मंगलवार को हनुमानढ़ पहुंचे. यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीलीबंगा में पुरानी धान मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. इस दाैरान सचिन पायलट अपने संबोधन में बीजेपी पर हमलवार नजर आए. एक तरफ जहां उन्होंने बीजेपी पर किसानों के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया. तो वहीं सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन के मंच से देश में फसल खरीद के लिए नया कानून लाने की वकालत भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे.
मालूम हो कि देश के कई किसान संगठन MSP गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर इन दिनों आंदोलित है. ऐसे में सचिन पायलट ने फसल खरीद का नया कानून बनाने की मांग कर आंदोलित किसानों को अपरोक्ष समर्थन दिया है.
पीलीबंगा, हनुमानगढ़ में किसानों के सद्भाव का प्रतीक यह हल कृषकों की बेहतर फसल और बेहतर कल का विश्वास है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 17, 2023
हमारा लक्ष्य राजस्थान के प्रत्येक किसान के श्रम का सम्मान सुनिश्चित करना है। pic.twitter.com/7S3uXVo5IH
किसान सम्मेलन में सचिन पायलट का स्वागत में उपहार स्वरूप हल सौंपा गया. इसके बाद उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें वे बीजेपी पर जमकर हमलवार नजर आए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा बीजेपी किया था, उस वादे का क्या हुआ?
ये भी पढ़ें- डॉक्टर दीदी हैं तो क्या डर? झारखंड में पशु सखियां ला रहीं बदलाव, खुशहाल हो रहे किसान
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को पेश किया. इन कानूनों को लागू करने पर किसानों ने जब इसका जोरदार किया तो केंद्र सरकार को बाद में इन्हें रद्द करना पड़ा. पायलट ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं. ये फैसला किसानों की कमर तोड़ रहा है.
किसान की हुंकार
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 17, 2023
सुन रहा संसार pic.twitter.com/jmPyexzOTp
हनुमानगढ़ की पीलीबंगा में पुरानी धान मंडी में किसान जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगे कहा कि अगर देश का पेट भरने वाले का सम्मान नहीं होगा, तो देश का सम्मान नहीं होगा. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लेना होगा. पायलट ने आगे कहा कि फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए, इसके लिए वे जयपुर जाकर सरकार से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड और कोहरे का घातक असर, 100 बीघे में चिया की फसल खराब
जैविक खेती कर रहे देश के 16 लाख से अधिक किसान, इस योजना का मिल रहा लाभ
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today