scorecardresearch
शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक में 53 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, राजस्थान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक में 53 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, राजस्थान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

राजस्थान में 23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. खेलों में भाग लेने के लिए रिकॉर्ड 53 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार शहरी और ग्रामीण लोगों ने किन खेलों में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया है. इसके अलावा, क्या कुछ खास रहने वाला है- 

advertisement
शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक में 53 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक में 53 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के दिन 23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसके लेकर राज्य के लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि इन खेलों में भाग लेने के लिए यहां के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 की शाम तक 53 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. प्रदेश के खेल विभाग ने भी ग्रामीण खेलों के लिए तैयारियां कर ली हैं. वहीं सूबे में इस बार ग्रामीण खेलों के साथ ही शहरी खेलों का आयोजन भी होने जा रहा है. 

खेल विभाग का दावा है कि दुनिया में पहली बार किसी प्रतियोगिता में इतनी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इससे पहले पिछले वर्ष आयोजित हुए ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में राज्य के लगभग 30 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार शहरी और ग्रामीण लोगों ने किन खेलों में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया है. इसके अलावा, क्या कुछ खास रहने वाला है- 

23 जून से 29 अगस्त तक होगा आयोजन 

राजस्थान में 23 जून से 29 अगस्त तक यानी 68 दिन तक प्रदेश में शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक होने जा रहे हैं. इसमें राजस्थान के 53 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए 41 लाख 48 हजार से ज्यादा, जबकि शहरी ओलिंपिक  खेलों में हिस्सा लेने के लिए 12 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, इसका उद्घाटन 23 जून को सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में सबसे ज्यादा क्रेज

ग्रामीण ओलिंपिक  खेलों में सबसे अधिक 12 लाख 48 हजार 622 रजिस्ट्रेशन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इनमें  9 लाख 72 हजार 992 पुरुष और 2 लाख 75 हजार 554 महिलाएं हैं. जबकि टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए कुल 8 लाख 1 हजार 82 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिनमें 7 लाख 26 हजार 570 पुरुष और 74 हजार 485 महिलाएं हैं. इसके अलावा, रस्साकशी प्रतियोगिता के लिए हुए 7 लाख 67 हजार 919 रजिस्ट्रेशन में से 5097 पुरुषों और 7 लाख 62 हजार 667 महिलाओं के हैं. इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता के लिए कुल 5 लाख 82 हजार 674 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिनमें से 3234 पुरुष और 5 लाख 79 हजार 439 महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें- PM Kisan के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 23 जून तक है मौका, समय रहते करें अप्लाई

इसी तरह वॉलीबॉल के लिए हुए 3 लाख 38 हजार 339 रजिस्ट्रेशन में से 2 लाख 70 हजार 213 पुरुषों और 68 हजार 106 महिलाओं के हैं. वहीं फुटबॉल के लिए हुए 2 लाख 87 हजार 194 रजिस्ट्रेशन में से पुरुषों के 2 लाख 34 हजार 222 और महिलाओं के 52 हजार 957 हैं. जबकि, शूटिंग बॉल के लिए हुए 1 लाख 31 हजार 341 रजिस्ट्रेशन में से पुरुषों के 1 लाख 28 हजार 976 और महिलाओं के 2364 हैं.

शहरी लोगों ने क्रिकेट में दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी 

शहरी ओलिंपिक  खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए सबसे अधिक 2 लाख 72 हजार 802 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिनमें से 2 लाख 50 हजार 345 पुरुष और 22 हजार 447 महिलाएं हैं. इसके अलावा, एथलेटिक्स (100 मीटर) के लिए 2 लाख 62 हजार 668 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिनमें से 1 लाख 37 हजार 261 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 393 महिलाएं हैं. वहीं, एथलेटिक्स (200 मीटर) के लिए हुए 1 लाख 14 हजार 448 रजिस्ट्रेशन में से 65 हजार 692 पुरुष और 48 हजार 752 महिलाएं हैं. इसी तरह एथलेटिक्स (400 मीटर) के लिए हुए 53 हजार 345 रजिस्ट्रेशन में से 35 हजार 410 पुरुष और 17 हजार 935 महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें- PM Modi ने मोटे अनाजों पर लिखा गीत, हिंदी-अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में सुन सकेंगे लोग

वहीं शहरी ओलिंपिक  खेलों में कबड्डी के लिए कुल 1 लाख 91 हजार 112 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिनमें से 1 लाख 36 हजार 998 पुरुष और 54 हजार 104 महिलाएं हैं. खो-खो में भाग लेने के लिए कुल 1 लाख 50 हजार 53 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से 683 पुरुष और 1 लाख 49 हजार 370 महिलाएं हैं. इसी तरह वॉलीबॉल में भाग लेने के लिए 81 हजार 324 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिनमें से 61 हजार 538 पुरुष और 19 हजार 786 महिलाएं हैं. 

खर्च किए जाएंगे कुल 130 करोड़ रुपए 

शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक के आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस बार बजट में 90 करोड़ की बढ़ोतरी की है. जहां पिछले साल सरकार ने 40 करोड़ रुपए खर्च कर ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन करवाया था. वहीं इस बार शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक के लिए कुल 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.