कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बेलागवी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से मिले. इस दौरान उन्होंने राज्य के गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो रेट मिलता है उसे बढ़ाने की जरूरत है और अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों से बात करने के बाद हम नई दरों पर चर्चा करेंगे. आपने लघु उद्योगों के बारे में जो कहा कि सही दर नहीं दी जाती है, वह सच है. महंगाई बढ़ रही है. गैस सिलेंडर, पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और आपकी जेब में कम है. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ एक काम से किसानों को राहत नहीं मिलेगी. हमें दरें बढ़ानी होंगी और आपकी मार्केटिंग बेहतर करनी होगी. इन दिनों एक-दो उद्योगपतियों पर फोकस है और इसे बदलना होगा और किसानों को लाभ पहुंचाना होगा.
आज अडानी और अंबानी के पास बैंक लोन के रूप में हजारों करोड़ हैं और उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है और उनके लोन आसानी से माफ हो जाते हैं, लेकिन आमतौर पर गरीब किसानों के नहीं होते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि समानता होनी चाहिए. बड़े उद्योगपतियों का लोन माफ करो तो किसानों का भी लोन माफ करो.
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी केवल रसूखदारों की मदद के लिए लाया गया है. जीएसटी इतना जटिल है कि बहुत से लोग इसे बिल्कुल भी नहीं समझते हैं. छोटे व्यवसाय बंद हो गए हैं. दिल्ली में सत्ता में आने पर हम इस जीएसटी को बदल देंगे. एक टैक्स होगा और यह न्यूनतम होगा.
इसे भी पढ़ें- एक सीजन में कितने फल देता है अखरोट का पेड़ और क्या है इनकम, जानें डिटेल
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी देश का कारोबार चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं और इसलिए पूरा पैसा चंद लोगों के हाथ में है और वे जो चाहते हैं, वसूल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं लेकिन यहां भाव ऊंचे हैं. यहां दो तीन उद्योगपतियों का पक्ष लिया जा रहा है. यूपीए सबको बराबर देखता था. हमने गरीबों के लिए मनरेगा दिलवाया और गरीबों का लोन माफ कर दिया. और हमारा प्रयास गरीबों और किसानों की मदद करना है.
राहुल गांधी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम कर्नाटक चुनाव जीतेंगे. हम 150 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी जबकि बीजेपी को 40 सीटों से अधिक पर जीत नहीं मिल पाएगी. जब हम सत्ता में आएंगे तो हम चर्चा करेंगे और आपको सही रेट देंगे.
इसे भी पढ़ें- Mango Variety 8: वो जो गोल-गोल आम खाते हैं उसका नाम जानते हैं आप!
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today