दिवाली से पहले हर किसी को तौहफा दिया जा रहा है. ऐसे में रेलवे ने भी दिवाली पर वेस्टर्न रेलवे लोकल से सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा मिलने वाला है. आज से चर्चगेट स्टेशन से विरार तक 17 और एसी लोकल ट्रेनें चलेंगी, जिस वजह से सफर और भी आसान हो जाएगा. मुंबई में लोकल ट्रेनों का सबसे ज्यादा महत्व है. मुंबई में ट्रेन को आने-जाने का सबसे कुशल और आसान साधन माना जाता है. जिसके कारण यह मुंबई की लाइफलाइन कही जाती है. इस आधुनिक युग में पिछले कुछ सालों में लोकल ट्रेनों में काफी बदलाव आया है. मुंबई में अब लोकल ट्रेनें ए/सी कोच के साथ चलती हैं. मुंबई में एसी लोकल ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली है.
मुंबई के वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों के सफ़र को और आसान बनाने के लिए चर्चगेट स्टेशन से विरार तक अब 17 और नयी ए/सी लोकल ट्रेन को चलाया जायेगा. आज से मुंबई के वेस्टर्न रेलवे पर इन लोकल ट्रेन्स को चलाया जायेगा. अब तक चर्चगेट स्टेशन से विरार तक 79 एसी ट्रेनें चल रही थीं, अब यह संख्या 96 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता, नुकसान की कोई खबर नहीं
पिछले कुछ महीनों में एसी लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. मुंबई में लोगों के बीच एसी ट्रेनें काफी लोकप्रिय हो रही हैं. जिसे देखते हुए और ट्रेनों का विस्तार किया गया है. एसी लोकल ट्रेनों में बढ़ोतरी के बाद सामान्य लोकल ट्रेनों में भी भीड़ कम हो जाएगी. ये सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक एसी सेवाओं के रूप में और शनिवार और रविवार को सामान्य लोकल सेवाओं के रूप में चलेंगी.
इन नई 17 एसी लोकल में से 9 ट्रेनें ऊपर की दिशा में और 8 सेवाएं नीचे की दिशा में हैं. यूपी में नालासोपारा-चर्चगेट, विरार-बोरीवली और भयंदर-बोरीवली के बीच एक-एक सेवा, विरार-चर्चगेट के बीच दो सेवाएं और बोरीवली-चर्चगेट के बीच चार सेवाएं हैं. इसी तरह, डाउनस्ट्रीम दिशा में, चर्चगेट - भयंदर और बोरीवली - विरार के बीच एक-एक सेवा होगी, चर्चगेट - विरार और चर्चगेट - बोरीवली के बीच तीन-तीन सेवाएं होंगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today