शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. शिवराज सिंह बुधनी से 6 बार विधायक चुने गए थे. वे 2006 से 2024 तक लगातार 18 साल बुधनी से विधायक भी रहे हैं. विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए एक भावुक वीडियो जारी किया.
‘ मैं आज बहुत भावुक हूं. मैंने मध्य प्रदेश विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. मैं बुधनी से विधायक था. बुधनी की जनता मेरे रोम-रोम में है, मेरी हर सांस में बसती है. मैंने अपना सार्वजनिक जीवन बुधनी से ही शुरू किया था. बचपन से ही मैंने आंदोलन शुरू किए और फिर मुझे जनता का प्यार मिलता चला गया. मैं इस बुधनी विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहा हूं. एमपी चुनाव में भी यहां की जनता ने मुझे 6 बार जिताया. पिछले विधानसभा चुनाव में मैं रिकॉर्ड 1 लाख 5 हज़ार वोटों से जीता और लोकसभा चुनाव में भी यहीं की जनता ने मुझे 1 लाख 46 हज़ार वोटों से जिताया. मैंने पूरे मन से इस जनता की सेवा की है. जनता की सेवा करना मेरे लिए भगवान की पूजा है और इस जनता ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद भी दिया है. मैंने अपना पूरा जीवन जनता के इसी प्यार को समर्पित कर दिया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से जनता की सेवा करता रहूंगा’
ये भी पढ़ें: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, जारी करेंगे पीएम किसान निधि...पढ़िए दिनभर के कार्यक्रम की पूरी डिटेल
शिवराज के इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी किसे नेता बनाती है? वैसे तो शिवराज के बेटे कार्तिकेय लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शिवराज अभी अपने बेटे को विधायक बनाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि इससे उन पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगेंगे. विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी बुधनी से बीजेपी के अगले उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वे शिवराज के करीबी हैं और उनके लिए उन्होंने अपना सांसद पद भी छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. संविधान में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति विधायक और सांसद का पद एक साथ नहीं रख सकता. सांसद या विधायक बनने के बाद 14 दिन के अंदर किसी एक पद से इस्तीफा देना होता है. शिवराज सिंह चौहान ने 4 जून के बाद सोमवार 17 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. अब इस सीट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज के बेटे को टिकट मिल सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today