scorecardresearch
उज्‍जैन में बनेगा MP का पहला डेयरी टेक्‍नोलॉजी कॉलेज, किसानों को होंगे ये फायदे

उज्‍जैन में बनेगा MP का पहला डेयरी टेक्‍नोलॉजी कॉलेज, किसानों को होंगे ये फायदे

मध्‍य प्रदेश में सरकार ने पशुपालकों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में यहां अब उज्‍जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्‍नोलॉजी कॉलेज खुलेगा. इससे प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों के किसानों पशुपालकों को लाभ होगा.

advertisement
उज्‍जैन में खुलेगा डेयरी कॉलेज. (सांकेतिक तस्‍वीर) उज्‍जैन में खुलेगा डेयरी कॉलेज. (सांकेतिक तस्‍वीर)

मध्‍य प्रदेश में पशुपालन, दूध उत्‍पादन और डेयरी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जा रहें है. इसी क्रम में अब उज्‍जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्‍नोलॉजी कॉलेज बनेगा. दुग्‍ध संघ ने इस प्रस्‍ताव को अप्रूवल दे दिया है. इस कॉलेज के बनने से डेयरी व्‍यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. कॉलेज निर्माण की लागत 46 करोड़ रुपये होगी. किसानों-दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने, अच्‍छी नस्ल के पशुओं की संख्‍या बढ़ाने, दूध उत्पादन के लाभ में वृद्धि समेत कई उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए उज्‍जैन में यह कॉलेज स्‍थापित किया जा रहा है. 

सर्व-सम्‍मति से अनुमोदि‍त हुआ प्रस्‍ताव

प्रदेश में बड़ी संख्‍या में किसान पशुपालन करते हैं. ऐसे में इस कॉलेज में होने वाले शोध, अच्छी नस्‍लों की गाय बढ़ाने, दूध उत्‍पादन बढ़ाने जैसी तमाम जानकारियों का देश-प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा. डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज से कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने और डेयरी तकनीक में आधुनिकता को बढ़ावा देने और रिसर्च जैसे उद्देश्‍य पूरे होंगे. इस कॉलेज की स्‍थापना का प्रस्ताव दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में सर्व-सम्‍मति से अनुमोदि‍त किया गया है.

दुग्ध समितियों एवं दूध उत्पादकों काफी समय से दूध के प्रति किलो फैट की कीमत बढ़ाने की मांग भी कर रहे थे, जिसे दुग्‍ध संघ ने बैठक में स्‍वीकार करते हुए 20 रुपये प्रति किलो फैट की बढ़ोतरी की है. अब मिल्‍क फैट का नया भाव 740 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें -  5 अक्टूबर को आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, घर बैठे eKYC करवाएं किसान, कहीं अटक न जाए किस्त

दूध उत्‍पादकों को मिलेगा बोनस

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में पांच साल की प्‍लानिंग के तहत सांची दुग्‍ध संघ की कमान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) को सौंपी जा रही है. एनडीडीबी ही अब इसे आगे बढ़ाने का काम करेगा. प्‍लान के तहत दूध उत्‍पादन को बढ़ाने और पशुपालकों को भी अच्‍छा लाभ मिले, इस पॉलिसी पर काम किया जाएगा. इसके पहले भी सीएम मोहन यादव ने जन्‍माष्‍टमी के मौके पर 10 या उससे अधि‍क गाय पालने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था.

वहीं, दूध उत्‍पादकों को दूध की बिक्री पर जल्‍द बोनस देने की बात भी कही थी. उन्‍होंने कहा था कि जिस प्रकार अन्‍नदाताओं को फसलों पर बोनस दिया जाता है, जल्‍द उसी प्रकार दूध उत्‍पादकों सरकार बोनस देने का काम करेगी. वहीं, पशुपालन के क्रम में ही बायोगैस प्‍लांट योजना भी मध्‍य प्रदेश में चलाई जा रही है.