G20 Summit में पीएम मोदी की टेबल पर दिखा मिथिला मखाना का डिब्बा! जानें क्या है इसकी खासियत

G20 Summit में पीएम मोदी की टेबल पर दिखा मिथिला मखाना का डिब्बा! जानें क्या है इसकी खासियत

जी-20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने जी-20 देशों के नेताओं का स्वागत किया. इसके बाद जी-20 देशों के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी. हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी की टेबल पर कई चीजें नजर आईं. वो क्या आइए जानते हैं.

Advertisement
G20 Summit में पीएम मोदी की टेबल पर दिखा मिथिला मखाना का डिब्बा! जानें क्या है इसकी खासियतपीएम मोदी की टेबल पर दिखा मिथिला मखाना

इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. यह सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. आज इस समिट का आखिरी दिन है. इस आयोजन के लिए खास पूरी दिल्ली और भारत मंडपम को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और कई मेहमानों ने हिस्सा लिया है. दिल्ली-एनसीआर इस वक़्त पूरी तरह से दिल्ली में आए मेहमानों की खातिरदारी में लगा हुआ है. भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन बेहद अहम रहा.

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन आर्थिक गलियारे, रेल और शिपिंग कनेक्टिविटी नेटवर्क और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन पर समझौते हुए. इसके अलावा अफ्रीकी संघ जी-20 में शामिल होने वाला 21वां सदस्य बन गया.

पीएम मोदी की टेबल पर दिखा कुछ खास

जी-20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने जी-20 देशों के नेताओं का स्वागत किया. इसके बाद जी-20 देशों के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी. हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी की टेबल पर 'इंडिया' की जगह इंडिया लिखा नजर आया. वहीं उस टेबल पर कुछ और चीजें भी नजर आई जो खास समुदाय के किसानों के लिए बेहद खास है. जी हां पीएम मोदी के टेबल पर मिथिला मखाना का डिब्बा नजर आया है. जिसके बाद एक बार फिर मिथिला का मखाना चर्चा का विषय बन चुका है. आइए हम भी जानते हैं क्या है मिथिला मखाना और इससे जुड़ी बातें.

ये भी पढ़ें: G20 Summit Delhi: विदेशी मेहमानों की थाली में बाजरे की डिश, ऐेसे दुनिया का सुपरफूड बना अपना श्री अन्न

क्या है मिथिला मखाना?

मिथिला मखाना या मखान बिहार और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में उगाई जाने वाली मखाना की एक विशेष किस्म है. मखाना मिथिला की तीन प्रतिष्ठित सांस्कृतिक पहचानों में से एक है. मखानों ने मिथिला को पूरी दुनिया में मशहूर किया है. जीआई टैगिंग के बाद बिहार का यह मखाना पूरी दुनिया में मिथिला मखाना के नाम से जाना जाता है. जीआई टैग कुछ खास उत्पादों को उसकी खूबियों के आधार पर दिया जाता है. मिथिला के मखाने अपने स्वाद, पोषक तत्वों और प्राकृतिक रूप से उगने के लिए प्रसिद्ध हैं. भारत का 90% मखाना यहीं पैदा होता है. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ मिथिला ही क्यों? यह दुनिया की एकमात्र ऐसी फसल है जो नदी में उगाई जाती है. यह फसल बड़ी कठिनाई से उगाई जाती है. इसलिए इसकी मांग पूरी दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है.

क्या है मिथिला मखाना की खासियत?

मिथिला मखाना में एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं. इसके सेवन से झुर्रियां और सफेद बाल कम हो जाते हैं. इसके अलावा इसमें मौजूद केम्पफेरोल नामक प्राकृतिक फ्लेवोनोइड की मदद से चेहरे की सूजन को रोकने में मदद मिलती है.

G20 में शामिल हुए मेहमानों की सूची

जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. दुनिया की कई महाशक्तियां इस समय भारत में मौजूद हैं. भारत ने 19 जी-20 सदस्य देशों और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के अलावा अन्य देशों के प्रमुखों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिसमें बांग्लादेश, मॉरीशस, नाइजीरिया, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात आदि नौ देशों के प्रमुख शामिल हैं. स्पेन के नेता जी-20 शिखर सम्मेलन में नहीं आ रहे हैं. आइए जानते हैं जी-20 के मौके पर 19 देशों के अलावा और कौन-कौन से देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए हैं.

POST A COMMENT