बदलते मौसम व प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों के हाल-बेहाल हो रहे हैं. दरअसल, जहां देश ने शनिवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया, वहीं महाराष्ट्र के बुलढाणा में किसानों ने बेमौसम बारिश के बाद राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए संग्रामपुर तहसील कार्यालय परिसर में एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी ग्राम उपार्जन केंद्र खोलने और ग्रीष्मकालीन प्याज के लिए प्याज सब्सिडी की मांग को लेकर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं व किसानों ने संग्रामपुर तहसील कार्यालय परिसर में धरना दिया. विरोध के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया.
गौरतलब है कि, राज्य भर में बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. अब किसान बीमा राशि की मांग कर रहे हैं.
अक्षय तृतीया के दिन बुलढाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि नुकसान से प्रभावित लोगों को अब तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. विदर्भ के अध्यक्ष किसान प्रशांत दिक्कर ने भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानों के खातों में फसल बीमा राशि तत्काल जमा करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- आईआईटी मुंबई से पीएचडी राकेश अग्रवाल ने तैयार किया फ्लेवर्ड गोमूत्र, जानें क्या है खास
वहीं, महाराष्ट्र के यवतमाल में शुक्रवार की शाम को जिले में तीसरी बार बेमौसम की बारिश ने अपना कहर बरपाया है. इसमें 848 हेक्टेयर पर फसलों का नुकसान हुआ है. 88 मकानों को क्षति पहुंची है. दरअसल, शुक्रवार की शाम को यवतमाल, महागाव, पुसद, दारव्हा और केलापुर तहसीलों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई.वहीं तूफान की वजह से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. अनेक इलाकों में पेड़ गिर गए हैं और बिजली आपूर्ति बंद पड़ी थी. कुछ इलाकों के मार्ग भी बंद हुए थे. इस बेमौसमी बारिश की वजह से गेंहू, आम, ज्वारी, मूंग, केला, संतरा, बाजरी, तील, तरबूज, समेत सब्जी फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- शुगर फ्री चावल उगा सकेंगे किसान! IRRI और यूपी की 4 कृषि यूनिवर्सिटी के बीच करार
जिले में शुक्रवार की शाम 4.10 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसमें कई जगह पर तूफान की वजह ओर ओलावृष्टि से आवास समेत खेती फसलों का नुकसान हुआ है. इसमें महागांव तहसील में सबसे ज्यादा 715 हेक्टेयर पर फसल का नुकसान हुआ है. पुसद तहसील में 102 हेक्टेयर, दारव्हा में 40 हेक्टेयर, केलापुर 31 हेक्टेयर पर फसल का नुकसान हुआ है. 4 जगहों पर कुल 88 आवास को क्षति पहुंची है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today