LPG Price : लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती कर दी है. आज अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है और उससे पहले दाम में कटौती को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक जून से नए रेट लागू कर दिए गए हैं.
चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. उससे पहले इस कटौती को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर की बजाय कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder के दाम में संशोधन कर इन्हें घटा दिया है. दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में यह सिलेंडर 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है.
वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 जून 2024 से लागू हैं. इसके अनुसार दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1745.50 रुपये से कम होकर 1676 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1859 रुपये की जगह 1787 रुपये का मिलेगा. मुंबई में Commercial LPG Cylinder 1698.50 रुपये का बिक रहा था, जो अब 1629 रुपये का कर दिया गया है. वहीं चेन्नई में 1911 रुपये में बिकने वाले सिलेंडर की कीमत घटकर 1840 .50 रुपये रह गई है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक के तोर पर इस्तेमाल में होता है. ऐसे में इसका भाव घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. लेकिन वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इनकी कीमत पहले की तरहा है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है. वहीं कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले की तरह ही 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में (Domestic LPG Cylinder)100 रुपये तक की कटौती का तोहफा दिया था.
ऑयल कंपनियों ने इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी कटौती थी. उस समय करीब 20 रुपये कम किए गए थे वहीं अब करीब 70 रुपये दाम कम किए गए हैं. लिहाजा यह लगातार तीसरा महीना है, जब इनकी कीमतों में कमी आई है.
ये भी पढ़ें: नासिक की किसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-किसानी से रखना चाहती हैं दूर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today