राजस्थान के बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध स्टेट और एन.आर.आई. कोटा सीटों पर साढ़े पांच वर्षीय बी.वी.एस.सी. एंड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2023-24) में प्रवेश आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 कर दी गई है. इसको लेकर वहां के चेयरमैन केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के उपरान्त बनी नीट (यू.जी.) 2023 की मेरिट और इन प्रवेश पर लागू राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर संघटक और संबद्ध वेटरनरी महाविद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित किए जाएंगे.
ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क और महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक और सम्बद्ध प्राइवेट महाविद्यालयों में पेमेंट फीस और अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है. प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को दिए गए निर्धारित समय में ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पाठ्यक्रम में इस विश्वविद्यालय के किसी भी संघटक और संबद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों में सत्र 2023-24 की प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा.
अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल.
इन पदों पर निकली है भर्तियां
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कृषि क्षेत्र में जॉब के लिए निम्नलिखित पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें सहायक नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार, लैब अटेंडेंट, वनपाल, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, निजी सहायक, आशुलिपिक, कार्यालय अधीक्षक, निम्न श्रेणी लिपिक, तकनीकी सहायक, शामिल हैं. इन पदों के लिए कुल 82 पदों पर यह भर्ती निकाली गई हैं.
ये छात्र भर सकते हैं फॉर्म
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. योग्य उम्मीदवारों के आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक ही है. इन पदों के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा, योग्यता आधार, शारीरिक दक्षता परीक्षण को पास करना होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today