
'इंडिया टुडे' के 'किसान तक' चैनल का खास प्रोग्राम किसान कारवां शनिवार को मेरठ से शुरू हुआ. मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के गांधारी तालाब से इसकी शुरुआत हुई. इस खास प्रोग्राम में किसानों को बताया गया कि किस तरीके से वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और किस तरीके से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. 'किसान तक' का किसान कारवां प्रोग्राम किसानों की समस्याओं को उजागर करेगा और उसके समाधान के उपायों पर भी फोकस करेगा. मेरठ में हुए इस प्रोग्राम में आए एक्सपर्ट ने बताया कि आखिर किसानों को अपनी आय दोगनी करने और अच्छी फसल पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए.
किसान कारवां प्रोग्राम की एक खास बात ये भी रही कि इसमें जादू करके अनोखे तरीके से किसानों को बताया गया कि वह अच्छी फसल और जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए क्या करें और क्या ना करें. मंच पर जादू के द्वारा किसानों को बताया गया कि किस तरीके से अपने जानवरों की देखभाल करें और अपनी फसलों का खयाल रखें. वहीं कृषि विभाग की ओर से अधिकारियों ने पहुंचकर वहां सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बताया कि किस तरीके से वे अपना पंजीकरण कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इसमें किसानों को समझाया गया कि कीटनाशकों का किस तरीके से इस्तेमाल करें क्योंकि पश्चिमी यूपी में गन्ने की खेती बहुत बड़ी तादाद में की जाती है. गन्ने के खेत जो कीटनाशक या रसायन का छिड़काव होता है, वह ऊपर तक नहीं जा पाता इसलिए ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है. इसमें अच्छी बात ये है कि उसका कोई भी किराया अभी तक नहीं लिया जा रहा है. सिर्फ रसायन या जो केमिकल फसलों पर छिड़का जाना है वह किसानों को खरीद कर लाना होता है. किसान ड्रोन की मदद से अपनी फसल पर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kisan Tak Summit: चार प्रगतिशील किसानों ने बताया ऑर्गेनिक खेती का महत्व, लागत-कमाई पर भी हुई चर्चा
किसान कारवां में बताया गया कि किस तरीके से किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये सभी बातें किसान तक कारवां में किसानों को बताई गई है. किसानों बताया गया कि किस तरीके से सरकारी योजनाओं में 50 से 90 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है. यह सभी बातें कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को समझाई गईं. इसमें बताया गया कि योजनाओं में 50 से लेकर 90 परसेंट तक का अनुदान दिया जा रहा है. मेरठ के सहायक विकास अधिकारी, कृषि विभाग, अजीत सिंह ने किसानों को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही किसानों को अपना नंबर भी दिया ताकि वे सलाह ले सकें.
प्रोग्राम में किसानों को बताया गया कि किसान अपनी खेती में रसायन का प्रयोग उतना ही करें जितनी जरूरत है. जरूरत से ज्यादा रसायन डालेंगे तो वह हानिकारक होगा. पहले खेती में सिर्फ साल में एक फसल ली जाती थी लेकिन अब ज्यादा फसलें ली जाती हैं, इसके बारे में भी किसानों को पूरी जानकारी दी गई.
प्रोग्राम में जादू करके बताया गया किस तरीके से किसान अपनी फसलों को अच्छी पैदावार कर सकता है. साथ ही 'किसान तक' चैनल को सब्सक्राइब करके सभी जानकारियां ले सकते हैं. जादू के जरिए यह भी बताया गया कि किसान तक चैनल को कैसे सब्सक्राइब करें और उससे जानकारी लें. साथ ही किसान तक के मंच पर किसानों को सम्मानित भी किया गया. किसान तक के किसान कारवां में पहुंचे सभी किसानों ने और वहां पहुंचे सभी लोगों ने किसान तक चैनल की इस पहल को बहुत अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रोग्राम होते रहना चाहिए क्योंकि इससे बहुत अच्छी जानकारी मिलती है.
ये भी पढ़ें: मुर्गी पालन से सिर्फ 40 दिनों में हो रही एक लाख से ज्यादा की कमाई, यूपी के इस युवा किसान ने बताया फंडा
किसान कारवां का आयोजन यूपी सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. इस पूरे कारवां में एसोसिएट पार्टनर के तौर पर अनमोल, धानुका, स्वराज और द रूरल इनसाइट जुड़े हुए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today