पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया है कि वह राज्य को 'अतिवृष्टि' घोषित करें और प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करें. गौरतलब है कि राजधानी मुंबई और उसके महानगरीय क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा, जिससे फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस को लिखे एक पत्र में सपकाल ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है, जिससे खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, "अनुमान है कि राज्य भर में 15 लाख एकड़ से ज़्यादा कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है." उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा, विदर्भ और पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 17 जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जबकि उत्तरी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है.
सपकाल ने आगे कहा कि ज्वार, बाजरा, उड़द, मक्का, सोयाबीन, मूंग, कपास, अरहर, फल और सब्जियों जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि हजारों हेक्टेयर भूमि पर उगाई गई गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में किसानों ने अपने पशुधन भी खो दिए हैं और नांदेड़ जिले में लोगों की जान भी चली गई है. पहले से ही परेशान किसान अब एक और प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं.
हालांकि सरकार ने फसल क्षति आकलन (पंचनामा) करने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि संकट के इस समय में सभी नियमों, शर्तों और प्रक्रियाओं को दरकिनार कर किसानों को तुरंत वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. सपकाल ने यह भी मांग की कि जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को सहानुभूति पूर्ण सहायता और राहत प्रदान की जाए. गौरतलब है कि मंगलवार को ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण 12 से 14 लाख एकड़ भूमि में फैली फसलें नष्ट हो गई हैं.
(सोर्स- PTI)
ये भी पढ़ें-
रीवा में सालों से खुले में सड़ रहा हजारों क्विंटल अनाज, इलाके के लोग बदबू-बीमारियों से परेशान
यूपी में खाद-यूरिया की कालाबाजारी करने वाले 93 लोगों पर FIR, 13 दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड और 4 रद्द
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today