Advertisement

Agriculture News: फसलों को हुए नुकसान का तत्काल होगा सर्वे, सरकार देगी आर्थिक सहायता- सीएम योगी

क‍िसान तक Delhi | Jul 15, 2023, 8:25 AM IST

दिल्ली में बाढ़ का कहर/ Delhi flood news LIVE updates, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट/Monsoon Latest Update, बाढ़ का अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, मंडियों में फसलों की खरीदारी, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी/rainfall forecast and warnings, एमएसपी/MSP पर खरीदारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना/PM-Kisan Yojana में आज क्या है नई बात, एपीडा/APEDA द्वारा फसलों का निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें/Agriculture News Update, आज का मौसम/Latest Weather News Update और खेती-किसानी/Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स/Live Updates-

खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, सांकेतिक तस्वीर खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, सांकेतिक तस्वीर

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के मध्य भाग, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, दिल्ली में बाढ़ का कहर/ Delhi flood news LIVE updates, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

5:07 PM(2 वर्ष पहले)

Meri Fasal Mera Byora में 31 जुलाई तक रज‍िस्ट्रेशन करने वाले क‍िसानों को 'तोहफा' देगी सरकार

Posted by :- vivek

हर‍ियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा को लेकर बड़ा फैसला ल‍िया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का शत प्रतिशत रज‍िस्ट्रेशन करवाया जाएगा, यह साल में दो बार होगा. जो किसान अपनी पूरी जमीन का रज‍िस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करवा लेगा उसे सरकार 100 रुपये की प्रोत्साहन राश‍ि देगी. यह पोर्टल क‍िसानों के ल‍िए बहुत काम का है. सीएम ने चंडीगढ़ में भारतीय किसान संघ हरियाणा के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी. इस दौरान पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए जिन पर बिंदुवार चर्चा हुई और ज्यादातर पर सहमति बनी. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

5:06 PM(2 वर्ष पहले)

क्या है नेट जीरो, किसानों की आय को बढ़ाने में यह कैसे करेगा मदद

Posted by :- vivek

हमने कभी न कभी नेट जीरो के बारे में जरूर सुना होगा. वायुमंडल में बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड है, जिसके कारण ये सभी घटनाएं एक के बाद एक हो रही हैं. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि नेट जीरो क्या है और ये किस पर निर्भर करता है. इतना ही नहीं नेट जीरो से जुड़े और भी कई सवाल हैं जिन पर आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे और जानेंगे कि वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण यानी कार्बन डाइऑक्साइड को कैसे कम किया जाए ताकि हम जल्द से जल्द नेट ज़ीरो हासिल कर सकें. 
 पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

5:02 PM(2 वर्ष पहले)

किसानों की फसल के नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर दी जाएगी आर्थिक सहायता- सीएम योगी

Posted by :- vivek

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्राउंड जीरो पर उतरकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात की जानकारी ली. इस दौरान, सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत में कहा कि इस आपदा के समय में आपके सामने किसी भी प्रकार की कमी सरकार नहीं आने देगी. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, हम उसका तत्काल सर्वे कराएंगे और आर्थिक सहायता देंगे.

3:12 PM(2 वर्ष पहले)

हिमाचल में आर्थिक मदद की जो भी जरूरत है वो दी जाएगी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, कुल्लू

Posted by :- vivek

हिमाचल प्रदेश में आए आपदा, उससे हुए नुकसान को देखने और राहत कार्य को समझने एवं बसाव कार्य पर चर्चा करने के लिए मैं प्रशासन के साथ आया हूं...प्रकृति का बहुत ही विकराल रूप देखने को मिला है. जिस दिन ये आपदा आई उसी दिन प्रधानमंत्री ने राहत कार्य के लिए जरूरी आर्थिक मदद के बारे में हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री के कहने के अनुसार तुरंत 180 करोड़ का आपदा राहत कोष जारी किया... जो भी आर्थिक मदद की जरूरत है वो दी जाएगी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, कुल्लू

3:08 PM(2 वर्ष पहले)

दाल के बाद 'मोकामा टाल' के किसानों की चावल बनी उम्मीद

Posted by :- vivek

'दाल का कटोरा' कहे जाने वाला 'मोकामा टाल' बिहार के चार जिलों पटना, नालंदा, लखीसराय और शेखपुरा के एक लाख हेक्टेयर से भी अधिक जमीन पर फैला हुआ है. वहीं यहां की मिट्टी दाल उत्पादन के अनुकूल है इसलिए अधिकांश किसान दलहनी फसलों की खेती करते हैं. इस क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख किसान और 3 लाख खेतिहर मजदूर दाल की खेती करते हैं. वहीं यहां 70 फीसदी से अधिक कृषि भूमि में मसूर दाल की खेती की जाती है. चना और दूसरी दलहन फसलों की खेती बहुत कम की जाती है. गौरतलब है कि अब यहां धान की खेती भी हो रही है. ऐसे में यह टाल क्षेत्र देशभर में अब सिर्फ दाल ही नहीं, बल्कि चावल के लिए भी जाना जाएगा. मालूम हो कि यहां के किसानों ने पहली बार यहां गरमा धान की खेती की है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

2:16 PM(2 वर्ष पहले)

यूपी में लगभग एक हजार वेरायटी के आम का होता है उत्पादन

Posted by :- vivek

उत्तर प्रदेश में लगभग एक हजार वेरायटी के आम का उत्पादन होता है. तीन दिवसीय 'आम महोत्सव' के माध्यम से इस आम को जून से लेकर अगस्त के अंत तक उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व विश्व के अलग-अलग देशों में आपूर्ति करने में सफल होंगे: सीएम योगी 

1:14 PM(2 वर्ष पहले)

Dhaan Ki Ropai: लोकगीतों की धुन पर धान रोपती महिलाओं की जुगलबंदी जीत लेगी दिल

Posted by :- vivek

12:53 PM(2 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश: यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कराण गाजियाबाद के लोनी में जलजमाव की स्थिति

Posted by :- vivek

उत्तर प्रदेश: यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कराण गाजियाबाद के लोनी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई.

12:05 PM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली में यहां से खरीदे रियायती दर पर टमाटर, 90 रुपये किलो पर शुरू हुई बिक्री

Posted by :- vivek

दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री हो रही है. दरअसल, एनसीसीएफ के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से रियायती टमाटर की बिक्री करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, नेहरू प्लेस सीजीओ, सेक्टर 78 नोएडा, परी चौक, ग्रेटर नोएडा और रजनीगंधा चौक पर शुरू हुई है.

12:01 PM(2 वर्ष पहले)

Delhi flood news LIVE updates: आईटीओ में पानी भर जाने के कारण सीएम अरविंद केजरीवाल ने सेना से मांगी मदद

Posted by :- vivek

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ड्रेन रेगुलेटर खराब होने के कारण आईटीओ और उसके आसपास बाढ़ आने के बाद मुख्य सचिव से सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने को कहा है. मालूम हो कि उनका यह बयान तब आया है जब दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टीम ने रात भर काम किया, लेकिन ठीक नहीं कर सके. भारद्वाज ने कहा, "यमुना का पानी यही से शहर में प्रवेश कर रहा है."

10:54 AM(2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी बनी हुई है बाढ़ की स्थिति, यमुना का पानी लाल किले तक पहुंचा

Posted by :- vivek

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है, यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया है.

10:39 AM(2 वर्ष पहले)

बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि

Posted by :- vivek

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. ड्रोन वीडियो लोहा पुल से है.

10:25 AM(2 वर्ष पहले)

Delhi NCR Flood Live: NCR में बाढ़ से हाल-बेहाल, ग्राउंड जीरो पर किसान तक

Posted by :- vivek

 

10:23 AM(2 वर्ष पहले)

Monsoon में ऐसे करें चारा मैनेजमेंट, जानें क‍िस खुराक में दें हरा चारा

Posted by :- vivek

10:22 AM(2 वर्ष पहले)

Delhi flood news LIVE updates: ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

Posted by :- vivek

दिल्ली: ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. सुबह 9 बजे के आसपास 208.40 मीटर दर्ज किया गया.

10:19 AM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पानी का लेवल बढ़ नहीं रहा है: लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी

Posted by :- vivek

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पानी का लेवल बढ़ नहीं रहा है. अभी धीमी गति से पानी घटना शुरू हो गया है. पानी का लेवल नीचे जाने में अभी 1 दिन लगेगा. सारे नाले भर गए हैं, जिसके बैक फ्लो के कारण कई इलाकों में पानी भर रहा है. अभी पंपिंग संभव नहीं है. हम दिल्ली वालों से अपील करेंगे कि जिसको घर से निकलने की जरूरत नहीं है वे घर में ही रहें: लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी

10:16 AM(2 वर्ष पहले)

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, प्रत्येक क्रेट के लिए मिल रहा है 3000 रुपये तक कीमत

Posted by :- vivek

देश के अलग-अलग मंडियों में टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. वहीं लगभग दो दशक बाद अच्छी कीमत मिलने की वजह से किसानों के बीच खुशी की लहर है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के किसानों को टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल की वजह से भारी मुनाफा हो रहा है और वो बहुत खुश हैं. यहां के किसानों का कहना है कि अच्छी आमदनी होने की वजह से उन्हें भविष्य के लिए नई आशा मिली है. सालों से टमाटर की कम कीमत रहने के बाद, इस अप्रत्याशित वृद्धि ने क्षेत्र के किसान समुदाय को बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

8:56 AM(2 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

Posted by :- vivek

क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप की बैठक डा. संजय सिंह, महानिदेशक उप्र कृषि अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता में गुरुवार को उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद में सम्पन्न हुई. प्रदेश में मौसम के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसानों को अगले सप्ताह कृषि प्रबन्धन के लिए मौसम पूर्वानुमान तथा खेतीबाड़ी से संबंधित प्रमुख सुझाव किसानों हेतु जारी किए गए हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक अधिकारी तथा मीडिया प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी सप्ताह के सभी दिनों में पश्चिमी पूर्वी बुंदेलखंड एवं उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में अनेक स्थानों पर हल्की तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है. प्रारंभ के दो दिनों (दिनांक 13 एवं 15 जुलाई 2023 में प्रदेश के उत्तरी तराई जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि अन्य दिनों में प्रदेश के सभी अंचल के जनपदों में वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफलीय वितरण में आंशिक तौर पर कमी आने की संभावना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

8:47 AM(2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: मुंबई के किंग सर्कल इलाके में भारी बारिश के कारण हुआ जलजमाव

Posted by :- vivek
8:45 AM(2 वर्ष पहले)

भारी बारिश के कारण मुरादाबाद के भोलेनाथ कॉलोनी में हुआ जलजमाव

Posted by :- vivek

उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण मुरादाबाद के भोलेनाथ कॉलोनी में जलजमाव हुआ जिससे लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है.