Viral हो रही हरी मिर्च की ये आइसक्रीम, इस शहर के लोग हुए दीवाने, देखें Video

Viral हो रही हरी मिर्च की ये आइसक्रीम, इस शहर के लोग हुए दीवाने, देखें Video

इन दिनों सोशल मीडिया पर चीजों को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. वो फिर कोई काला हो, कोई गाना हो या फिर कोई भी अजीबोगरीब विडियो. ऐसे में इन दिनों हरी मिर्च की आइसक्रीम वाली विडियो जम कर वायरल हो रही है. आइये जानते हैं क्या है इस हरी मिर्च वाले आइसक्रीम की कहानी

Advertisement
Viral हो रही हरी मिर्च की ये आइसक्रीम, इस शहर के लोग हुए दीवाने, देखें Videoक्या कभी खाया है ऐसा अजीबोगरीब आइसक्रीम?

आप जब भी किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जाते हैं तो वहां की स्पेशल डिश जरूर ट्राई करते हैं, लेकिन बात अगर स्ट्रीट फूड की करें तो यहां की बात ही कुछ और है. स्ट्रीट फूड में जिस तरह का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, वैसा कहीं नहीं मिलता. आपने भी कई अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन देखे होंगे. इससे न सिर्फ आपको खाने की नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं बल्कि आपका स्वाद भी बढ़ जाता है. कई बार कुछ खाने का स्वाद आपकी जीभ पर इस कदर चढ़ जाता है कि आप उसे बार-बार खाना चाहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया आपकी काफी मदद करता है.

कई बार लोग सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट कर देते हैं चाहे उन्हें यह पसंद हो या नहीं. देखने वाले भी एक बार इसका स्वाद चखकर जानना चाहते हैं कि यह कैसा लगता है. ऐसे में खाने को नया स्वाद देने और दर्शकों को हैरान करने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हरी मिर्च की आइसक्रीम बनाई जा रही है.

क्या है ग्रीन चिली आइसक्रीम रोल? 

जी हां आपने बिलकुल सही सुना हरी मिर्च की आइसक्रीम. विडियो के वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स इसके स्वाद (ग्रीन चिली आइसक्रीम रोल) को सोचकर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस अजीबोगरीब हरी मिर्च वाली आइसक्रीम की कहानी. 

दरअसल यह वायरल विडियो इंदौर की है. जहां एक आइसक्रीम वेंडर ने हरी मिर्च को आइसक्रीम ट्रे पर रख कर उसे दूध के साथ मिला देता है. आइसक्रीम में हरी मिर्च के स्वाद को संतुलित करने के लिए वेंडर ने उसमें कई तरह की अन्य चीजों को भी मिला, जिसे देख दर्शक हैरान रह गए. वेंडर ने इस अजीबोगरीब डिश ‘झन्नाट मिर्ची आइसक्रीम रोल’ का नाम दिया है. जिसके बाद दर्शकों के मन में इसे ट्राइ करने की लालच और बढ़ गई है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हरी मिर्च वाली आइसक्रीम

जैसा की इस वायरल विडियो में देखा जा रहा है “झन्नाट मिर्ची आइसक्रीम रोल” को बनाने के लिए आइसक्रीम ट्रे पर हरी मिर्च के साथ क्रीम, चीनी और चॉकलेट मिलाते नजर आ रहे हैं. उसके बाद आइसक्रीम को आइसक्रीम ट्रे पर अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद दुकानदार उसे अच्छी तरह फैलाकर फिर उसका रोल तैयार कर लेता है. हरी मिर्च की आइसक्रीम इस तरह बनाकर तैयार करने के बाद, वह इस रोल पर थोड़ी सी चाशनी डालता है और इसे चिली टॉपिंग के साथ लोगों को सर्व करता नजर आ रहा है. इस वायरल विडियो को @oyehoyeindia ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस विडियो को देखने के बाद लोग अपनी राय कमेंट बॉक्स में बता रहे हैं. ऐसे में इस विडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या खयाल आता है वो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.

 

POST A COMMENT