किसानों के लिए खुशखबरी, 11000 रुपये कम होगा सोयाबीन के बीज का दाम

किसानों के लिए खुशखबरी, 11000 रुपये कम होगा सोयाबीन के बीज का दाम

Soybean Seed Price: महाबीज के खरीफ सीजन बीज की उपलब्धता पिछले साल से बढ़ गई है. इसलिए दाम कम हो रहे हैं. इसके चलते बाजार में अन्य कंपनियों को भी इस साल सोयाबीन के दाम कम रखने पड़ रहे हैं. पिछले वर्ष बीज की कम उपलब्धता के कारण महाबीज सोयाबीन के दाम आसमान छू गए थे.

Advertisement
किसानों के लिए खुशखबरी, 11000 रुपये कम होगा सोयाबीन के बीज का दामकिसानों को कम भाव में मिलेगा सोयाबीन का बीज


सोयाबीन के कम दाम की परेशानी झेल रहे महाराष्ट्र के किसानों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. उन्हें खरीफ मौसम के लिए सोयाबीन का सस्ता बीज मिल सकेगा. 'महाबीज' के सोयाबीन बीज की कीमत पिछले साल के मुकाबले इस साल दस से 11 हजार प्रति बैग कम हो गई है. इस वर्ष खरीफ सीजन में 'महाबीज' ने सभी प्रकार के बीजों के लगभग 2 लाख 25 हजार क्विंटल की बिक्री की योजना बनाई है. जिसमें 1.57 लाख क्विंटल के साथ सबसे बड़ी  की हिस्सेदारी सोयाबीन के बीज की होगी. इस साल सोयाबीन कम दाम पर बिका तो बीज का दाम भी उन्हें कम ही देना पड़ेगा.

दावा है कि 'महाबीज' के 90 फीसदी बीज फिलहाल बाजार में हैं. इस वर्ष महाबीज' ने खरीफ के लिए कुल 2 लाख 25 हजार 527 क्विंटल बीज की योजना बनाई है, जो  पिछले साल सिर्फ 1.03 लाख क्विंटल था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए इस फसल का रकबा औसत से अधिक बढ़ने की संभावना है. महाबीज के मुख्य प्रबंध निदेशक सचिन कलंत्रे ने इस बात की जानकारी दी है.इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध बीज सोयाबीन 1.57 लाख क्विंटल. अरहर 5715 क्विंटल. मूंग 760 क्विंटल.उडद 7256 क्विंटल. धान 40178 क्विंटल. 

इस साल इसलिए सस्ता है बीच

महाबीज' के खरीफ सीजन बीज की उपलब्धता पिछले साल से बढ़ गई है.  पिछले साल बीज की कम उपलब्धता के कारण महाबीज सोयाबीन के दाम आसमान छू गए थे. लेकिन इस साल पिछले साल के मुकाबले महाबीज की एक बैग की कीमत 11 हजार रुपये कम हो गई है. इसके चलते बाजार में अन्य कंपनियों को भी इस साल सोयाबीन के दाम कम रखने पड़ रहे हैं. सोयाबीन बीज के 30 किलो का बैग 2022 में 14000 रुपये से अधिक का था, जो इस साल सिर्फ 3100 रुपये का रह गया है.

ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज की खेती और दम तोड़ता दाम... मह‍िलाओं ने सुनाई आप बीती

सोयाबीन का बड़ा उत्पादक है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है. किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बीज मिलेगा तो उन्हें फायदा होगा. सोयाबीन उत्पादक हर साल 'महाबीज' सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता की शिकायतों को देखते हुए 'महाबीज' ने इस बार विशेष सावधानी बरती है. वह पुरानी गलतियों से बचकर किसानों को और विश्वसनीय बीज उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है. 

किसानों ने लंबे समय तक किया स्टॉक 

किसानों ने सोयाबीन की उपज को अच्छा दाम मिलने की उम्मीद से पिछले दो सालों से स्टॉक किया हुआ था. लातूर जिले में लगभग 25 % किसानों ने सोयाबीन दो सालों से नहीं बेचा है,अब धीरे-धीरे सोयाबीन को कम दामों में बेच रहे हैं. वहीं जलाना जिले  समते कई अन्य जिलों में भी किसानों ने सोयाबीन का स्टॉक करके रखा था. किसानों का कहना हैं कि पिछले साल से सोयाबीन का सही भाव नहीं मिलने के कारण  उपज को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में नहीं बेची, लेकिन इस साल  जरूरतों के कारण  सोयाबीन को कुछ दिन  पहिले बेचना शुरू कर रहे हैं.


 

 

 

POST A COMMENT