हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की प्रदेश में होने वाली प्रस्तावित बैठकों के सफल आयोजन के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन बैठकों में पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. मनोहर लाल ने शुक्रवार को झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म का दौरा किया. यहां हरियाणा के पारंपरिक जनजीवन पर आधारित खेल-कूद, कला संस्कृति, खान-पान, कृषि, बागवानी व पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन भी किया.
मनोहरलाल ने परिसर में बनी गौशाला में अपने हाथों से गाय को गुड़-रोटी खिलाई. बैलों के साथ हल चलाया. हरियाणा खेती-किसानी और पशुपालन के लिए मशहूर है और जी-20 में आने वाले अतिथियों को हरियाणा सरकार इन्हीं से जुड़ी चीजों को दिखाने का प्लान बनाया है. हरियाणा का कल्चर ही एग्रीकल्चर है. पशुपालन में यह अग्रणी सूबा है, इसीलिए कहा जाता है देसां में देस हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा.
हरियाणा में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धर्म, परंपराओं, रीति-रिवाजों और खेती-किसानी का एक अनूठा संगम है. बहरहाल, झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जी-20 शिखर सम्मेलन की प्रदेश में होने वाली बैठकों के प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ फार्म का दौरा कर एक ही स्थान पर ग्रामीण जनजीवन के सामूहिक दर्शन से वे बेहद प्रभावित हुए हैं. इस फार्म के माध्यम से विलेज टूरिज्म को प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने कहा कि भिंडावास व सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य रामसर साइट से जुड़ चुके हैं और एनसीआर में होने के कारण आने वाले समय में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा अवश्य मिलेगा.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहली बार जी-20 ग्रुप की बैठकों की अध्यक्षता कर रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई है. जी-20 की कुछ बैठकें हरियाणा में होनी प्रस्तावित हैं, जिनको लेकर गत दिनों नई दिल्ली में भी केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों की संयुक्त बैठक हो चुकी है. भारत को पहली बार जी20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक साल के लिए मिली है. जी-20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में होगा.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today