दिल्ली की आजादपुर मंडी में भीषण आग लगने की खबर है. इससे पूरी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल विभाग को आग लगने की खबर पांच बजकर बीस मिनट पर मिली. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां लगी हैं. जहां आग लगी है, वह टमाटर का शेड है. इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं है. टमाटर के शेड में आग लगी है जिससे बड़े पैमाने पर मंडी का नुकसान हुआ है.
आजादपुर मंडी के व्यापारी नेता अनिल मलहोत्रा ने बताया कि इससे मंडी के अलावा किसानों का भारी नुकसान हुआ है. मंडी से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग कितनी खतरनाक है. किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे हैं, जिसमें टमाटर सबसे अधकि है. लेकिन उसी शेड में अचानक आग लग गई. अनिल मलहोत्रा ने बताया कि इस घटना से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मलहोत्रा ने आरोप लगाया कि शेड में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए इतनी बड़ी घटना हुई.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के बारां में आचनक हुई बारिश के कारण मंडी में रखी फसल हुई बर्बाद, 25-30 लाख रुपये का हुआ नुकसान
व्यापारियों की मांग है कि इस घटना के बाद जिन लोगों के पास शेड के रखरखाव की जिम्मेदारी थी, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. व्यापारियों ने यह भी कहा कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है, सरकार को उसकी भी भरपाई करनी चाहिए. मंडी के व्यापारियों ने उन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.
आढ़तियों ने आरोप लगाया कि आजादपुर मंडी देश की इतनी बड़ी मंडी है, लेकिन वहां आग बुझाने की सही व्यवस्था नहीं है. आढ़तियों ने एपीएमसी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने काम चल रहा है. टमाटर के व्यापारियों और किसानों का भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: अनाजों की सरकारी खरीद शुरू, अंबाला में व्यवस्था दुरुस्त, चरखी दादरी में किसान परेशान
तस्वीरों और वीडियों में देखा जा सकता है कि मंडी में कितनी भीषण आग लगी है. आजादपुर मंडी भारत नहीं नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. आग उसी शेड में लगी है जहां से पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सब्जियों, खासकर टमाटर की सप्लाई होती है. अभी टमाटर के भाव भी 200 रुपये तक पहुंच गए थे, लेकिन अभी रेट कम हो गए थे. ऐसे में जब किसानों और व्यापारियों को कमाने का मौका था, तो उन्हें भारी आग की घटना से जूझना पड़ रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today