बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान रेमल अगले कुछ घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी ताजा जानकारी के अनुसार अगले कुछ घंटों में यह चक्रवात भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. आईएमडी की तरफ से इसे लेकर जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान "रेमल पिछले 06 घंटों के दौरान 06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया हैं और यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. आज यह तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा.
इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने, और तेज होने और आज, 26 मई 2024 की अर्धरात्रि को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मोंगला (बांग्लादेश) के दक्षिण-पश्चिम के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है. चक्रवाती तूफान की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इस तूफान के प्रभाव से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: उत्तर प्रदेश में आग उगलती तेज धूप! अगले कुछ दिनों तक रहेगा बुरा हाल, जानें मौसम का हाल
तूफान की गंभीरता को देखते हुए आईएमडी ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आईएमडी ने कहा है कि रेमल के समुद्री तूफान से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में डेढ़ मीटर तक ऊंची लहरे उठ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निचले इलाकों की पहचान कर ली गई है. इन इलाकों से लगभग 8-10,000 लोगों को बाहर निकालने की योजना है. वहीं चक्रवात के दौरान भूस्खलन के खतरे को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे से रविवार दोपहर से अगले 21 घंटे के लिए सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में जारी प्रचंड गर्मी के बीच दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़े लेटेस्ट मौसम अपडेट
इसके अलावा सियालदह और हावड़ा दोनों डिविजनों से कई लोकल ट्रेनें चलती है जो कोलकाता हावड़ा और आस-पास के जिलों को जोड़ती है. उन्हें भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो कंटेनर हैंडलिंग कार्यों को निलंबित कर दिया गया है. इधर ओडिशा में भी चक्रवाती तूफान रेमल का असर देखने के लिए मिलेगा. टहां के तटीय इलाकों में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इसके अलावा झारखंड के भी कई जिलों के लिए बारिश और तेज हवाओं के लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today