Bank Holiday in June: जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सभी जरूरी काम

Bank Holiday in June: जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सभी जरूरी काम

जून का महीना शुरू होने में सिर्फ एक ही दिन बाकी है. भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची (जून 20223 में बैंक अवकाश) के मुताबिक जून में बैंकों में कुल 12 दिन की छुट्टियां होंगी. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो उसे जल्द निपटा लें.

Advertisement
Bank Holiday in June: जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सभी जरूरी कामBank Holiday: बैंक में इन दिनों रहेगी छुट्टी

आजकल बैंकों से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं. लेकिन अभी भी बैंक से जुड़े और भी कामों के लिए जैसे खाता खुलवाने, चेक से जुड़े काम काम के लिए बैंक की शाखा में जाना पड़ता है. इस समय ग्राहक एक और खास काम से बैंक शाखाओं में जा रहे हैं. वो है 2000 रुपये के नोट को बदलने (2000 नोट एक्सचेंज) के लिए. ग्राहक 30 सितंबर तक बैंकों में 2000 के नोट जमा करवा सकते या बदल सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक खाता होना भी जरूरी नहीं है. एसबीआई और पीएनबी ग्राहकों को बिना आईडी दिखाए नोट बदलने की सुविधा दे रहा है. वहीं, दूसरे बैंकों में आईडी दिखाने की जरूरत होती है.

ये रही छुट्टियों की लिस्ट 

बैंक की शाखा में जाने से पहले आपको जून 2023 में बैंक अवकाश के बारे में पता होना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक की शाखा में जाएं और उस दिन बैंक की छुट्टी हो. अगले महीने यानी जून में अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. सप्ताह के हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है. 24, 25, 26 जून और 28, 29, 30 जून को लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है. आइए जानते हैं जून के महीने में किन तारीखों को बैंक अवकाश हैं.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

जून के महीने में इन तारीखों पर बंद रहेगा बैंक

  • 4 जून 2023: रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 जून 2023: दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 11 जून 2023: रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 15 जून 2023: राजा संक्रांति और YMA दिवस के अवसर पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 जून 2023: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 जून 2023: रथ यात्रा के चलते मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 जून 2023: चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 25 जून 2023: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जून 2023: सिर्फ त्रिपुरा में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 जून 2023: बकरीद के चलते इस दिन महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 जून 2023: बकरा ईद के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 जून, 2023: रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक अवकाश रहेगा.
POST A COMMENT